साढ़े सात लाख मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई उम्मीदवार

साढ़े सात लाख मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई उम्मीदवार

Tejinder Singh
Update: 2019-10-26 13:33 GMT
साढ़े सात लाख मतदाताओं को पसंद नहीं आया कोई उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1.3 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया है। इस चुनाव में 7 लाख 42 हजार 134 वोटरों ने ईवीएम पर नोटा बटन दबाया है। जबकि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 0.91 प्रतिशत नोटा का इस्तेमाल हुआ था। पिछले चुनाव में 4 लाख 83 हजार 459 वोटरों ने उम्मीदवारों के बजाय नोटा को पंसद किया था। इस बार के चुनाव नतीजों के अनुसार राज्य में सबसे अधिक नोटा का इस्तेमाल लातूर ग्रामीण सीट पर हुआ है। लातूर ग्रामीण सीट पर 27500 यानि 13.78 प्रतिशत मतदाताओं की पंसद नोटा रहा। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार धीरज देशमुख विजयी हुए हैं। वहीं सांगली की पलुस-कडेगाव सीट पर 20631 यानी 9.99 प्रतिशत वोटरों ने नोटा को पंसद किया है। इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वजीत कदम जीते हैं। वहीं मुंबई की गोरेगांव सीट पर 4217 वोट, नंदूरबार की अक्कलकुंआ सीट पर 485 वोट, नंदूरबार सीट पर 3521, औरंगाबाद पश्चिम सीट पर 3187 वोट, मुंबई की मुलुंड सीट पर 5200 वोट, जोगेश्वरी पूर्व सीट पर 12031 वोट, मालाड पश्चिम सीट पर 3490 वोट, सायन कोलीवाडा सीट पर 3259 वोट और सिंधुदुर्ग की कडकवली सीट पर 1945 वोट नोटा को मिले हैं। 

नोटा से पीछे रह गए एजाज खान 

हमेशा विवादों में बने रहने वाले बिगबॉस फेम अभिनेता एजाज खान को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। मुंबई की भायखला सीट से बतौर निर्दलिय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे एजाज को कुल 2174 वोट मिले जबकि इस सीट पर 2791 लोगों ने किसी भी उम्मीदवार पर विश्वास ना जताते हुए नोटा का बटन दबाया। यहां से शिवसेना यामिनी जाधव ने 51180 वोट हासिल चुनाव जीती हैं। 
 

Tags:    

Similar News