कच्चे माल की कमी, अनाप शनाप दरों से भी बढ़ी परेशानी

कच्चे माल की कमी, अनाप शनाप दरों से भी बढ़ी परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-23 09:55 GMT
कच्चे माल की कमी, अनाप शनाप दरों से भी बढ़ी परेशानी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों की फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) नई दिल्ली के पदाधिकारियों से महाकोशल अंचल के औद्योगिक, आर्थिक विकास पर विस्तार से वर्चुअल बैठक के माध्यम से सोमवार को चर्चा हुई। महाकौशल चेंबर के पदाधिकारियों ने फिक्की के जनरल सेक्रेट्री दिलीप चिन्नोव को जबलपुर एवं महाकोशल अंचल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्रदान करते हुए इन्हें क्षेत्र के औद्योगिक, आर्थिक विकास के साथ जोड़  कर मार्केटिंग करने की बात कही। चेंबर के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने महाकोशल में उपलब्ध खनिज, खाद्यान्न, वन संपदा एवं हर्बल तथा पर्यटन आधारित उद्योगों के लिए विस्तार से जानकारी दी। चेम्बर के शंकर नाग्देव द्वारा प्लास्टिक उद्योगों के लिए सरकार की नीतियों तथा वर्तमान समय में कच्चे माल की उपलब्धता की कमी तथा अनाप-शनाप बढ़े हुए रेटों के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक की असंगत नीति पर ध्यान आकर्षित कराया। चेम्बर के हेमराज अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम से छोटे उद्योग एवं व्यापार पर आ रही व्यावहारिक कठनाइयों का विवरण दिया। इस अवसर पर चेम्बर द्वारा जीएसटी में लाए गए संशोधन के तहत मासिक कर एवं त्रैमासिक रिटर्न से छोटे व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। बैठक में फिक्की की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल ज्योति विज, हैड ऑफ़ मेम्बरशिप नारायण स्वामी तथा देवाशीष पाल के साथ चेम्बर के अनूप अग्रवाल मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News