सीताराम कुंटे महाराष्ट्र के मुख्य सचिव बने, संजय कुमार सेवानिवृत 

सीताराम कुंटे महाराष्ट्र के मुख्य सचिव बने, संजय कुमार सेवानिवृत 

Tejinder Singh
Update: 2021-02-28 11:44 GMT
सीताराम कुंटे महाराष्ट्र के मुख्य सचिव बने, संजय कुमार सेवानिवृत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव संजय कुमार सेवानिवृत्त हो गए। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है। कुंटे सोमवार को नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। मुख्य सचिव पद के लिए कुंटे के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रविण परदेशी का नाम भी चर्चा में था लेकिन मुख्यमंत्री ने कुंटे के नाम पर मुहर लगाई। 1985 बैच के अधिकारी कुंटे के पास प्रशासकिय सेवा का 36 वर्षों का लंबा अनुभव है। कुटे ने मुंबई मनपा आयुक्त सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में बतौर प्रमुख सचिव कार्य कर चुके हैं। कुंटे ने कहा कि कोरोना की परिस्थिते से निपटने और राज्य का आर्थिक विकास मेरी प्राथमिकता होगी। 

मनु कुमार श्रीवास्तव एसीएस 

वर्ष 1986 बैच के आईएएस अधिकारी मनु कुमार श्रीवास्तव को कुंटे की जगह पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की जिम्मेदारी सौपी गई है।  
 

Tags:    

Similar News