2-3 मार्च को मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे नाम, शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाईट पर विज्ञापन जारी  

2-3 मार्च को मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे नाम, शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाईट पर विज्ञापन जारी  

Tejinder Singh
Update: 2019-02-28 16:20 GMT
2-3 मार्च को मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे नाम, शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाईट पर विज्ञापन जारी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से वंचित नागरिकों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अब और दो दिन का समय दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से 2 और 3 मार्च को राज्यभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। दो दिनों में नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) नागरिकों से नाम पंजीकरण के लिए आवेदन स्वीकार करेंगे। बीएलओ के पास फार्म नंबर  6, 7, 8 और 8 ‘अ’ उपलब्ध होगा। बीएलओ के पास 1 जनवरी 2019 के आधार पर बनाई गई मतदाता सूची भी उपलब्ध होगी। मतदाताओं के लिए www.nvsp.in  वेबसाइट पर ऑनलाईन नाम पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध भी कराई गई है। इससे संबंधित  जानकारी www.ceo.maharashtra.gov.in  वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा नागरिक टोल फ्री क्रमांक 1950 पर फोन करके मतदाता पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 

10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वेबसाईट पर विज्ञापन जारी  

वहीं लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब प्रदेश में 10 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के भर्ती का विज्ञापन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में पवित्र वेबपोर्टल पर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे भी मौजूद थे। शिक्षक भर्ती में अनुसूचित जाति के 1 हजार 704, अनुसूचित जनजाति के 2 हजार 147, अनुसूचित जनजाति (पेसा) के 525, वीजेए के 407, एनटीबी के 240, एनटीसी के 240, एनटीडी के 199, अन्य पिछड़ा वर्ग (इमाव) के 1 हजार 712,  ईडब्लूएस के 540, एसबीसी के 209, एसईबीसी के 1 हजार 154 और सामान्य वर्ग के 924 सीटों पर नियुक्ति की जाएगी। शिक्षक भर्ती का विज्ञापन फिलहाल पवित्र पोर्टल पर संस्था चालक और शिक्षणाधिकारी देख सकेंगे। सरकार की तरफ से 2 मार्च 2019 को शिक्षक भर्ती का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। उसके बाद आवेदक भी पवित्र पोर्टल पर विज्ञापन देख आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने कहा है कि लगभग 5 हजार से अधिक शिक्षक अतिरिक्त होने के कारण स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन के कारण सीटों की रिक्त जगह कम हो गई है। छह जिलों में रोस्टर के बाद भर्ती के लिए सीटे शून्य हो गई हैं। इस लिए इन जिलों में रोस्टर की दुबारा जांच की जाएगी। इसके बाद रिक्त जगहों को तुरंत भरा जाएगा। 
 

Similar News