पासपोर्ट पर गलत तारीख दर्शाने खुद ही लगा दिया स्टैंप, वापसी में महिला एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार 

पासपोर्ट पर गलत तारीख दर्शाने खुद ही लगा दिया स्टैंप, वापसी में महिला एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार 

Tejinder Singh
Update: 2021-02-23 13:48 GMT
पासपोर्ट पर गलत तारीख दर्शाने खुद ही लगा दिया स्टैंप, वापसी में महिला एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। परिवार वालों से छिपकर एक हफ्ते दोस्त के साथ गोवा में छुट्टियां बिताने के लिए एक महिला ने पासपोर्ट पर गलत तारीख का ठप्पा लगा दिया। लेकिन वापसी के समय पासपोर्ट की जांच के दौरान मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने यह जालसाजी पकड़ ली। अधिकारियों ने सहार पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद 28 साल की महिला सलाखों के पीछे पहुंच गई। गिरफ्तार महिला का नाम अंबर सयद है। अंबर 19 फरवरी 2021 को दुबई जा रही थी। कागजात की जांच दौरान इमिग्रेशन अधिकारियों ने पाया कि वह दुबई से पिछले साल 14 मार्च को वापस लौटी थी लेकिन उसके पासपोर्ट पर आगमन का 20 मार्च का ठप्पा लगा हुआ था।

आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सयद से अधिकारियों ने पूछताछ की तो शुरूआत में उसने बहाने बनाने की कोशिश की, लेकिन जब लगातार कड़ाई से अधिकारी पूछताछ करते रहे तो उसने बताया कि दुबई से वापस आने के बाद वह अपने परिवार से छिपकर एक सप्ताह के लिए गोवा में छुट्टियां बिताने गई थी। मां को इसकी जानकारी न हो इसलिए उसने पासपोर्ट पर रबर स्टैंप की मदद से दुबई से वापसी की तारीख बदल दी। सयद पिछले तीन साल से दुबई में काम कर रही थी लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 11 महीने तक वापस नहीं जा सकी थी। लेकिन जब वापस जाने के लिए वह हवाई अड्डे पहुंची तो उसकी पोल खुल गई। सहार पुलिस ने ठगी और जालसाजी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।    

 

Tags:    

Similar News