विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष परीक्षा की अनिश्चितता से परेशान छात्र संगठन ने हाईकोर्ट को लिखा पत्र

विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष परीक्षा की अनिश्चितता से परेशान छात्र संगठन ने हाईकोर्ट को लिखा पत्र

Tejinder Singh
Update: 2020-06-18 14:46 GMT
विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष परीक्षा की अनिश्चितता से परेशान छात्र संगठन ने हाईकोर्ट को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर बनी अनिश्चितता के मद्देनजर महाराष्ट्र स्टूडेंट्स यूनियन ने बॉम्बे हाईकोर्ट को पत्र लिखा हैं। ईमेल के जरिए हाईकोर्ट को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि परीक्षा से जुड़ी स्थिति स्पष्ट न  होने के चलते विद्यार्थियों में चिंता व तनाव का माहौल है। इसलिए हाईकोर्ट इस पत्र का स्वयं संज्ञान लेकर इसे जनहित याचिका में परिवर्तित करें। इसके साथ ही कोर्ट की ओर से सरकार को परीक्षा से जुड़ा निर्णय लेने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी किया जाए। यूनियन के प्रमुख सिद्धार्थ इंगले ने बताया कि अधिवक्ता दीपा पुंजनी के मार्फत कोर्ट को पत्र भेजा गया है। 

पत्र को जनहित याचिका में तब्दिल करने की मांग

पत्र में कहा गया है कि यदि सरकार परीक्षा को लेकर अपने निर्णय का खुलासा कर दे तो विद्यार्थियों को भविष्य की रणनीति बनाने में आसानी होगी। इसलिए विद्यार्थी चाहते हैं कि सरकार इस बारे में निर्णय करें। क्योंकि हर यूनिवर्सिटी एक दूसरे से भिन्न होती है। इसलिए विद्यार्थी अपने आगे के एडमिशन की भी तैयारी करना चाहते हैं। कोरोना के चलते काफी समय बीत चुका है। इसलिए अदालत इस बारे में सरकार को उपयुक्त निर्देश जारी करे। 


 

Tags:    

Similar News