निचली अदालतों के 259 जजों के तबादले निरस्त

 निचली अदालतों के 259 जजों के तबादले निरस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-20 09:04 GMT
 निचली अदालतों के 259 जजों के तबादले निरस्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों में पदस्थ कुल 259 जजों के बीते 19 और 20 मार्च को किए गए तबादलों से संबंधित 9 आदेश हाईकोर्ट ने मंगलवार को निरस्त कर दिए। रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। फिलहाल यह अवधि हटने में और कोर्ट का नियमित कामकाज शुरु होने में वक्त लग सकता है, ऐसे में तबादलों से संबंधित सभी आदेश निरस्त किए जाते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद बीते 27 मार्च को चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने इन सभी तबादला आदेशों के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी।

Tags:    

Similar News