अहमदाबाद की कंपनी को ठेका देने परिवहन मंत्री ने किया टेंडर नियम में बदलाव

अहमदाबाद की कंपनी को ठेका देने परिवहन मंत्री ने किया टेंडर नियम में बदलाव

Tejinder Singh
Update: 2021-03-17 15:32 GMT
अहमदाबाद की कंपनी को ठेका देने परिवहन मंत्री ने किया टेंडर नियम में बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) के अध्यक्ष अनिल परब पर इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन खरीदी का ठेका अपनी पंसद के गुजरात के अहमदाबाद के ठेकेदार को देने के लिए टेंडर की शर्तों में बदलाव किया है बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कोटेचा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर टिकट मशीन खरीदी के टेंडर प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने टेंडर प्रक्रिया को नहीं रोका तो मैं बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करूंगा। कोटेचा ने कहा कि इस टेंडर को नहीं रोका गया तो एसटी महामंडल को बिना कारण 250 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। 

कोटेचा ने कहा कि टिकट मशीन खरीदने के लिए 5 मार्च को टेंडर जारी किया गया है। यह ठेका अहमदाबाद के ठेकेदार को दिया जाना तय है। कोटेचा ने कहा कि एसटी के टिकट मिशन का ठेका जून 2021 में खत्म हो रहा है। इसके लिए एसटी महामंडल के निदेशक मंडल की 24 जुलाई 2020 को आयोजित बैठक में टेंडर मंगाने का फैसला लिया गया था। इस प्रस्ताव की मंजूरी के लिए परब के पास फाइल भेजी गई थी लेकिन उस पर उन्होंने सात महीने तक कोई फैसला नहीं लिया। पर जनवरी 2021 में परब के निजी कार्यालय के एक अधिकारी से अहमदाबाद के ठेकेदार ने संपर्क किया। इसके बाद परब ने बैठक बुलाकर कोरोना संकट के कारण एल वन के बजाय क्यूसीबीएस (क्वालिटी एंड कंट्रोल आधारित) टेंडर निकालने की सिफारिश की। इसके लिए टेंडर में अहमदाबाद के ठेकेदार को ठेका देने के लिए पुराने ठेके की शर्तों में पांच प्रमुख बदलाव किए गए। इस पर एसटी महामंडल के प्रबंधक पांडुरंग राऊत ने परब से कहा कि ठेके की शर्तों में बदलाव को निदेशक मंडल से मंजूरी लेना चाहिए। लेकिन परब ने राऊत की सलाह की अनदेखा कर टेंडर जारी करने का आदेश दिया। 


 

Tags:    

Similar News