- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंदौर से कुंडम पहुँचे दो युवक,...
इंदौर से कुंडम पहुँचे दो युवक, चैकपोस्ट पर तैनात कर्मियों को दिया चकमा - होगी कड़ी कार्रवाई

By - Bhaskar Hindi |15 April 2020 9:18 AM IST
इंदौर से कुंडम पहुँचे दो युवक, चैकपोस्ट पर तैनात कर्मियों को दिया चकमा - होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद ये आदेश थे कि जो जहाँ है, वहीं रहेगा। लोग इसके बाद भी सुनने तैयार नहीं हैं। ऐसी ही सूचना कुंडम एसडीएम विमलेश सिंह को मिली कि दो युवक जंगल के शॉर्टकट रास्ते से लौहकरी गाँव पहुँच गए हैं। इन युवकों ने चैकपोस्ट पर तैनात कर्मियों को भी चकमा दे दिया है। इंदौर वैसे भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले में प्रदेश में सबसे आगे है। कलेक्टर ने भी इंदौर, भोपाल से आने वालों पर पाबंदी लगा रखी है। जैसे ही युवकों के आने की सूचना मिली हड़कंप मच गया और जाँच शुरू हुई। बड़ी मुश्किल से युवक पकड़ में आए, जिनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
Created On :   15 April 2020 2:48 PM IST
Next Story