- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समाधि को मकबरा बताने वाले प्रश्न को...
Jabalpur News: समाधि को मकबरा बताने वाले प्रश्न को पेपर से किया विलोपित
- पेपर सेट करने वाली शिक्षिका पर हुई कार्रवाई
- आयोजित विद्या परिषद् की स्थाई समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए और कार्रवाई की गई।
Jabalpur News: रादुविवि के परीक्षा विभाग द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही को लेकर विवि प्रशासन हरकत में आ गया है। कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ. आरके बघेल तथा संकायाध्यक्षों की उपस्थिति में आयोजित विद्या परिषद् की स्थाई समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए और कार्रवाई की गई।
तय किया गया कि बीएससी, बीकाॅम द्वितीय वर्ष 2025 परीक्षा के फाउण्डेशन कोर्स, पेपर-4 के विषय-महिला सशक्तिकरण प्रश्न पत्र के प्रश्न क्रमांक 42 में ‘रानी दुर्गावती का मकबरा कहां बना है’ पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि-(1) विद्यार्थी हित में प्रश्न क्रमांक 42 को निरस्त किया जाए तथा उक्त प्रश्न के पूर्ण अंक सभी विद्यार्थियों को दिए जावें।
(2) संबंधित शिक्षिका को 3 वर्ष के लिए परीक्षा कार्य, प्रश्न पत्र रचना तथा मूल्यांकन से पृथक रखा जाए एवं (3) ठाकुर पब्लिकेशन प्राइवेट लिमि. भोपाल द्वारा प्रकाशित पुस्तक पर कार्रवाई के लिए मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाए। बैठक में प्रो. भरत कुमार तिवारी, प्रो. एसएस संधू, प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. विवेक मिश्रा, प्रो. ममता राव, प्रो. जेके मैत्रा, डॉ. वीणा बाजपेयी, डॉ. नंदिनी भारिल्ल एवं सुनीता देवड़ी की उपस्थिति रही।
Created On :   8 May 2025 7:00 PM IST