- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस अड्डे पर पकड़ी गांजे की बड़ी खेप
Jabalpur News: बस अड्डे पर पकड़ी गांजे की बड़ी खेप

- युवती सहित 3 आरोपियों से पौने दो लाख का गांजा व 41 हजार की जब्ती
- पुलिस ने सट्टा-पट्टी एवं नकद 8500 रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- क्षेत्रीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस को उठवाकर संबंधित ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
Jabalpur News: माढ़ोताल थानांतर्गत दीनदयाल चौक बस अड्डे पर पुलिस ने घेराबंदी की। तब यहां मौजूद एक युवती व उसके साथी काे पकड़ा गया तो उनसे 1 लाख 52 हजार कीमत का 7 किलो 590 ग्राम गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लेमा गार्डन निवासी शायना खान और लालमाटी निवासी देवेंद्र सोंधिया बताए हैं। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
इसी तरह लार्डगंज पुलिस ने घर से गांजा बेच रहे निवाड़गंज नारियल मंडी निवासी हर्षित केशरवानी को मोबाइल, साढ़े 41 हजार रुपये व 1 किलो 230 ग्राम गांजा सहित पकड़ा है। इसके अलावा अधारताल थानांतर्गत शंकर टोला महाराजपुर में यहां रहने वाली 67 वर्षीय मुन्नी बाई कोल को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 किलो गांजा सहित गिरफ़तार किया गया है। पुलिस ने आगे की पूछताछ शुरु कर दी है।
बिजली पोल से टकराकर पलटी सैन्य एम्बुलेंस-
कैंट थाना क्षेत्र स्थित भारत माता चौक सदर रोड पर सैन्य एम्बुलेंस बिजली पोल से टकराकर पलट गई। क्षेत्रीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस को उठवाकर संबंधित ड्राइवर को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार वायएमसीए के समीप बुधवार की सुबह तेज गति में दौड़ रही एक सैन्य एम्बुलेंस सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकराकर पलट गई। यहां गनीमत यह रही कि उक्त एम्बुलेंस की चपेट में कोई नहीं आया लेकिन एम्बुलेंस चालक को चोटें आ गईं।
नकदी सहित सटोरिया गिरफ्तार-
लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित नरियल मण्डी में पुलिस टीम ने दबिश दी, तब यहां रहने वाले 70 वर्षीय मट्टू केशरवानी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सट्टा-पट्टी एवं नकद 8500 रुपए जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   8 May 2025 6:37 PM IST