मंदबुद्धि बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले कथित साधू को उम्रकैद

मंदबुद्धि बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले कथित साधू को उम्रकैद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-13 08:33 GMT
मंदबुद्धि बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले कथित साधू को उम्रकैद

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के कामता-चित्रकूट स्थित अडगड़वा-तपसी आश्रम में 2 वर्ष पूर्व मंदबुद्धि बालक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संत को सत्र अदालत ने उम्र कैद की सजा से दंडित किया है। जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र अदालत ने माना कि आरोपी ने ऐसे बालक के साथ दुराचार किया है, जो मंदबुद्धि होने के कारण अपनी रक्षा करने में सक्षम नहीं था। अदालत ने आरोपी पर 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाकर राशि पीड़ित को दिए जाने का आदेश दिया है। पीआरओ फखरूद्दीन ने बताया कि 7 जून 17 को सुबह 9 बजे पीड़ित बालक बाजार गया था, वहीं से बुलाने पर तपसी बाबा मुरैना वालों के आश्रम चला गया। बहुत देर तक वापस नहीं आने पर पीड़ित को बुलाने उसका छोटा भाई आश्रम गया और उसे बुलाकर घर ले आया। देर से आने का कारण पूछने पर पीड़ित ने अपनी मां से बताया कि बाबा ने गलत काम किया है जिससे उसके पीछे दर्द हो रहा है। पीड़ित के पिता के घर लौटने पर मां ने घटना की जानकारी पिता को दी। पिता ने घटना की रिपोर्ट नयागांव थाने में दर्ज कराई। थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और विवेचना के बाद आरोप पत्र विचारण के लिए न्यायालय में पेश किया। अदालत ने भादवि की धारा 377 का अपराध साबित पाए जाने पर आरोपी संत रामकीर्तन दास त्यागी, गुरू विजय दास त्यागी 72 साल निवासी जहांगीराबाद बैंक कॉलोनी, भोपाल हॉल अडगड़वा तपसी आश्रम कामता चित्रकूट को उम्रकैद और जुर्माने की सजा से दंडित किया है। मामले में अभियोजन की ओर से डीपीओ रामपाल सिंह ने पक्ष रखा। 

ट्रेन से गिरे किशोर की मौत
 मानिकपुर -सतना रेलखंड पर चलती ट्रेन से गिरे किशोर की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। जिस पर चौकी में मर्ग कायम किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अनजार पुत्र मोहम्मद जुल्फिकार 14 वर्ष निवासी कासिमपुर थाना सुल्तानपुर जिला भागलपुर (बिहार) अपने ही गांव के मोहम्मद इफ्तखरा 24 वर्ष के साथ भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस से सूरत जा रहा था। रिजर्वेशन वेटिंग में होने के कारण दोनों लोग अलग-अलग बोगियों में सवार हो गये। सफर के दौरान मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मझगवां के पास एस-9 कोच से अनजार नीचे गिर गया। यह बात किसी यात्री ने इफ्तखार को बताई तो चेन पलिंग कर वह भी ट्रेन से उतर गया और किशोर को खोजकर किसी तरह जिला अस्पताल ले आया,साथ ही उसके बड़े भाई शमीम को भी सूचित कर दिया। यहां पर उपचार के दौरान मंगलवार शाम को ही किशोर ने दम तोड़ दिया। जिसके शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया गया। 

Tags:    

Similar News