- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बसपा नेता की हत्या के 6 और आरोपी...
Satna News: बसपा नेता की हत्या के 6 और आरोपी गिरफ्तार

- वारदात के तुरंत बाद पकड़ लिए गए थे 3 हमलावर
- वीडियो की पड़ताल के बाद 6 आरोपियों के नाम एफआईआर में बढ़ाते हुए उन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
- हत्या में शामिल 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
Satna News: बसपा नेता शुभम उर्फ शशिकांत पुत्र महेश साहू (26) निवासी महदेवा, थाना सिविल लाइन, की हत्या में शामिल 6 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनमें रविदत्त पुत्र रामकृपाल गौतम 73 वर्ष, उनका बेटा लक्ष्मीकांत उर्फ साधू गौतम 58 वर्ष, नाती संदीप उर्फ चिंटू गौतम 31 वर्ष, भाई रमाकांत उर्फ मन्नू गौतम 60 वर्ष, उमेश उर्फ दिप्पू पुत्र रमाकांत गौतम 39 वर्ष और प्रमोद उर्फ बौरा पुत्र सुरेश कुमार गौतम 50 वर्ष, सभी निवासी वार्ड-30 महदेवा शामिल हैं।
इससे पूर्व रिंकू उर्फ बॉस पुत्र रवि दत्त गौतम 40 वर्ष, पंकज पुत्र प्रमोद गौतम 23 वर्ष और विपिन उर्फ बीनू पुत्र स्वर्गीय रामनरेश गौतम 40 वर्ष, को हत्याकांड के अगले ही दिन गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था।
ये थी घटना
गौरतलब है कि 4 मई की रात को पुरानी रंजिश के चलते मृतक शुभम उर्फ शशिकांत साहू और आरोपी बीनू उर्फ विपिन गौतम के बीच फोन पर जमकर गाली-गलौज हुई, जिसके बाद शुभम अपने दोस्त कैलाश यादव और अंशुल पांडेय के साथ स्कॉर्पियो से बीनू के मोहल्ले में पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा, जिसका पंकज गौतम ने विरोध किया तो मृतक ने उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया।
इसी बीच हल्ला-गुहार सुनकर विपिन और रिंकू लाठी-डंडे लेकर आ धमके और मारपीट करने लगे, जिसकी खबर लगने पर शुभम के पिता समेत परिवार के लोग बचाव के लिए दौड़े तो 8-10 अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ लिया था। बाद में मारपीट से आई चोटों के चलते हॉस्पिटल में शुभम की मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद 3 आरोपी पकड़ लिए गए, जबकि तफ्तीश और सीसीटीवी व फोन पर रिकार्ड किए गए वीडियो की पड़ताल के बाद 6 आरोपियों के नाम एफआईआर में बढ़ाते हुए उन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   10 May 2025 5:23 PM IST