- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तीन महिलाओं के गिरोह ने दिनदहाड़े...
Satna News: तीन महिलाओं के गिरोह ने दिनदहाड़े पार कर दिए 50 हजार रुपए

- शादी के लिए रिटायर्ड रेलकर्मी की बेटियों ने बैंक से निकाले थे पैसे
- दिनहाड़े 50 हजार रुपए की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए।
- इस दौरान बैंक से लेकर प्राइवेट स्कूल तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए
Satna News: मैहर नगर में 3 महिलाओं के गैंग ने सगी बहनों को 50 हजार की चपत लगा दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से बाजार में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह निवासी भदनपुर, की बेटियां काजल सिंह 22 वर्ष, और लवली सिंह मंगलवार दोपहर को तकरीबन ढाई बजे रेलवे स्टेशन के पास संचालित इंडियन बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर बोस कॉलोनी स्थित कमरे की तरफ जाने के लिए निकली थीं।
इस दौरान पीछे से आईं तीन महिलाओं ने कोई पता पूछा और आगे बढ़ गईं, इसके बाद दोनों बहनें पैदल ही एकता पब्लिक स्कूल की संचालिका के पास उनके पुराने स्कूल भवन को शादी के लिए बुक कराने के इरादे से पहुंच गईं।
बातचीत के दौरान काजल ने पैसों से भरा पर्स वहीं टेबल पर रख दिया, मगर जब कुछ मिनट बाद वापस जाने के लिए पर्स उठाया तो उसमें रखी नोटों की गड्डी गायब थी। यह देखते ही युवती के होश उड़ गए, उसने फौरन आसपास पता तलाश की और फिर पुलिस में शिकायत कर दी।
बैंक से ही हो रहा था पीछा
दिनहाड़े 50 हजार रुपए की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। अलग-अलग टीमें चोरों को चिन्हित कर धर-पकड़ के प्रयास में जुट गईं। इस दौरान बैंक से लेकर प्राइवेट स्कूल तक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें अधेड़ उम्र की तीन महिलाएं इंडियन बैंक से लेकर स्कूल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों बहनों का पीछा करते और एक जगह पर उनसे बातचीत करती नजर आईं। इन्हीं फुटेज के आधार पर चोरों की धरपकड़ के प्रयास तेज किए गए हैं। बताया गया है कि काजल ने यह रकम पिता के खाते से बड़ी बहन की शादी की तैयारियों के लिए निकाली थी।
Created On :   7 May 2025 5:16 PM IST