Satna News: घर में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

घर में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
  • गले में मिले खरोच के निशान, परिजन को हत्या का संदेह
  • प्राथमिक तौर पर दम घुटने से मौत होने की बात सामने आ रही है।

Satna News: अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुकेश उर्फ मुक्कू पुत्र मनीष श्रीवास 34 वर्ष, गुरुवार रात को बाहर से घर लौटा और खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गया, लेकिन जब शुक्रवार की सुबह नींद से नहीं जागा तो परिजन उसे उठाने गए, मगर शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

ऐसे में कस्बे के डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई तो उसके मृत होने की बात पता चली। इसी बीच गले के पास खरोंच जैसे निशान भी नजर आए, जिस पर हत्या का संदेह जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया, लिहाजा टीआई रेनू त्रिपाठी और चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी ने मौके पर जाकर प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। प्राथमिक तौर पर दम घुटने से मौत होने की बात सामने आ रही है।

बहन को बताया झगड़े की बात

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मुकेश की शादी नहीं हुई थी, वह अपनी मां और भाई के साथ रहता था। इन दिनों बहन अपने दो बच्चों के साथ ससुराल से झुकेही आई हुई थी।

गुरुवार की रात को जब वह बाहर से लौटा तो कुछ परेशान दिखा, जिस पर बहन ने बातचीत की तो युवक ने किसी से झगड़ा होने की जानकारी दी, मगर नाम नहीं बताया और फिर खुद ही संबंधित व्यक्ति को देख लेने की बात कहकर सो गया। इसी पहलू को देखते हुए पुलिस झगड़ा करने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गई है।

Created On :   10 May 2025 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story