Satna News: सूने घर में चोरी के 3 आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

सूने घर में चोरी के 3 आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
  • मामले में एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
  • शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।

Satna News: कोलगवां पुलिस ने डालीबाबा इलाके में चार दिन पहले सामने आई चोरी की वारदात का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण समेत 300 पाव अवैध शराब भी जब्त की गई है। इस मामले में एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि 5 मई की रात को अज्ञात बदमाशों ने रोहित सोनी के घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर और 11 हजार रुपए चोरी कर लिए थे, जिसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई।

दूसरी वारदात की बना रहे थे योजना

इसी बीच गुरुवार की रात को आदर्श नगर- हवाई पट्टे के पीछे एक खंडहर में कुछ लोगों के मौजूद होने की सूचना पर दबिश दी गई, तो आरोपी आशीष उर्फ मंजा पुत्र मोहनलाल गुप्ता 32 वर्ष, भगवानदीन पुत्र राम सिया सिंगरौल 37 वर्ष और राहुल पुत्र नटवरलाल गुप्ता 28 वर्ष, निवासी लखन चौक-टिकुरिया टोला, गिरफ्त में आ गए, जबकि एक बदमाश भाग निकला, जिसकी पहचान मनोज गोस्वामी निवासी गुलुवा थाना कोठी, के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से 6 पेटी में 54 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए निकाली गई।

चुराई गई चीजें कराई बरामद

तीनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने डालीबाबा में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सोने-चांदी के आभूषण, टीवी और गैस सिलेंडर समेत 1 लाख 76 हजार का सामान बरामद करा दिया। तब शुक्रवार दोपहर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में एसआई आरएस वर्मा, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, अंकित सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजेश भारती, आरक्षक धर्मेन्द्र, कृष्ण रंजन, राहुल साहू, विकास पटेल, सतेन्द्र यादव, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और एएसआई दीपेश पटेल शामिल थे।

Created On :   10 May 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story