जबलपुर में स्टीलयार्ड को केन्द्रीय मंत्री की सहमति - इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने महाकोशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स व अन्य उद्योगपतियों से की चर्चा

जबलपुर में स्टीलयार्ड को केन्द्रीय मंत्री की सहमति - इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने महाकोशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स व अन्य उद्योगपतियों से की चर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-19 12:54 GMT
जबलपुर में स्टीलयार्ड को केन्द्रीय मंत्री की सहमति - इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते ने महाकोशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स व अन्य उद्योगपतियों से की चर्चा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते से मुलाकात कर महाकोशल अंचल के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास पर चर्चा की। इस दौरान उद्योगपतियों ने केन्द्रीय मंत्री से जबलपुर में स्टीलयार्ड स्थापित करने की माँग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने सहमति प्रदान की है। यदि स्टील यार्ड बनता है तो इससे िवकास की संभावनाओं के साथ रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे। इस दौरान शहर के उद्योगपति कैलाश गुप्ता के साथ चेम्बर के रवि गुप्ता, प्रेम दुबे, हिमांशु खरे सहित अन्य ने केन्द्रीय मंत्री को बताया िक भौगोलिक रूप से देश और प्रदेश के मध्य में स्थित यह अंचल रेल, सड़क, हवाई जैसी सुविधाओं से जुड़ा हुआ है। आसपास विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मौजूद हैं इससे महाकोशल पर्यटन का बड़ा हब बन सकता है। इंडस्ट्री के सदस्यों ने सुझाव िदया िक महाकोशल क्षेत्र में भरपूर मात्रा में हर्बल वनोपज एवं खनिज उपलब्ध है, इस पर आधारित उद्योग लगाकर अंचल का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। इंडस्ट्री के सदस्यों ने उद्योगों को प्राप्त हो रही महंगी बिजली पर आपत्ति दर्ज कराई। चर्चा में हेमराज अग्रवाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल आदि उपस्थित थे। वहीं सराफा एसोसिएशन के राजा सराफ, अनूप अग्रवाल, राजेश सराफ ने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा कर हॉलमार्क में अभी जो दो विसंगतियाँ हैं उन्हें हटाने की माँग की।
 

Tags:    

Similar News