Jabalpur News: रादुविवि की परीक्षाओं में तीन सालों से नहीं हो रहा मॉडरेशन

रादुविवि की परीक्षाओं में तीन सालों से नहीं हो रहा मॉडरेशन
  • पेपर सेट होने के बाद बिना जांचे ही भेज दिया जाता है छपने
  • मॉडरेशन बंद कराने के पीछे दलील दी जा रही है कि मॉडरेटर पेपर लीक करा देते थे
  • जैसे-जैसे प्रकरण की जांच आगे बढ़ रही है नए खुलासे हो रहे हैं।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश की वीरांगना और गौरवमयी इतिहास की प्रतीक रानी दुर्गावती को लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूछे गए घोर आपत्तिजनक प्रश्न ने जबरदस्त विवाद खड़ा कर दिया है। यह विवाद जल्द थमता नजर नहीं आ रहा है। जैसे-जैसे प्रकरण की जांच आगे बढ़ रही है नए खुलासे हो रहे हैं।

अब पता चला है कि रादुविवि की परीक्षाओं में पिछले तीन सालों से मॉडरेटर द्वारा पेपर चेक नहीं किया जाता यानी पेपर सेटर के द्वारा पेपर सेट करने के बाद सीधे छपने भेज दिया जाता है। विषय-विशेषज्ञ यानी कम्पेयरर के द्वारा भी परीक्षा केंद्र पर पेपर चेक नहीं किया जाता।

मॉडरेशन बंद कराने के पीछे दलील दी जा रही है कि मॉडरेटर पेपर लीक करा देते थे, इसलिए इसे बंद करा दिया गया है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किस हद दर्जे की लापरवाही हो रही है।

किताब में भी लिखा है - मकबरा

3 मई को आयोजित फाउंडेशनल कोर्स के महिला सशक्तिकरण विषय की परीक्षा में एक प्रश्न में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को "मकबरा' कहकर उल्लेखित किया गया। परीक्षा में पूछा गए इस सवाल पर जब हंगामा मचा तो जांच शुरू हुई, पेपर सेटर को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ।

अपनी सफाई में पेपर सेटर ने लिखित जवाब दिया कि भोपाल से प्रकाशित एक किताब को पढ़ कर उन्होंने पेपर सेट किया है। अब सवाल उठ रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित किताबों में ऐसी गलतियां हैं तो जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं। बहरहाल किताब का हवाला देने से पेपर सेटर का कितना बचाव हो पाता है, यह बात तो जांच अधिकारी तय करेंगे लेकिन पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

समाधि को मकबरा लिखे जाने के मामले में जांच की जा रही है। विवि की परीक्षा प्रक्रिया में मॉडरेशन और कम्पेयरिंग की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी ताकि ऐसी गलती दोबारा न हो।

- डॉ. रश्मि टंडन, परीक्षा नियंत्रक, रादुविवि

Created On :   7 May 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story