- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अंतत: चौथे दिन हो पाई आंशिक...
Jabalpur News: अंतत: चौथे दिन हो पाई आंशिक जलापूर्ति, कई क्षेत्रों को राहत

- गुरुवार सुबह से सामान्य हो जाएगी पानी की आपूर्ति, दिन भर दौड़ते रहे टैंकर
- नगर निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही थी।
- जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिन में वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Jabalpur News: अंतत: चौथे दिन रमनगरा फिल्टर प्लांट से बुधवार शाम आंशिक जलापूर्ति शुरू हो गई। इससे कई क्षेत्रों को जलसंकट से राहत मिली। कुछ क्षेत्रों में बुधवार शाम को भी पानी नहीं पहुंच पाया। गुरुवार सुबह से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात 2 बजे बाजनामठ के समीप रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन फूट गई थी। इससे रविवार सुबह से शहर की 20 टंकियों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी।
इसके कारण जलसंकट छा गया था। नगर निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही थी। सुधार कार्य पूरा होने के बाद बुधवार सुबह 9 बजे राइजिंग मेन लाइन की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग सफल होने के बाद बुधवार शाम को आंशिक जलापूर्ति शुरू कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ पानी नहीं मिलने से परेशान लोग बुधवार सुबह से ही टैंकरों का इंतजार करने लगे थे। जैसे ही उनके क्षेत्र में टैंकर पहुंचते पानी भरने वालों की भीड़ लग जाती।
दिन भर पानी भरने की जद्दोजहद चलती रही। टैंकर शाखा में भी टैंकर के लिए लोग इंतजार करते रहे। शाम को पानी मिलने के बाद शास्त्री नगर, मेडिकल कॉलेज, लेमा गार्डन, चंचल बाई कॉलेज, सर्वोदय नगर, विजय नगर, मनमोहन नगर, मिल्क स्कीम, दमोह नाका, गुलौआ चौक, आनंद नगर, रामेश्वरम कॉलोनी और करमेता क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत मिल पाई।
नहीं भर पाईं 5 पानी की टंकियां
टेस्टिंग के बाद राइजिंग मेन लाइन में कम प्रेशर से पानी छोड़ा गया। इसके कारण देवताल, बेदी नगर, मदर टेरेसा नगर, कोतवाली और मोतीनाला की टंकियां नहीं भर पाईं। इन क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने से लोग बहुत परेशान होते नजर आए।
वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य जारी
रमनगरा फिल्टर प्लांट की वैकल्पिक लाइन शाहनाला के पास सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थी। नगर निगम द्वारा वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिन में वैकल्पिक लाइन का सुधार कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जानिए आपके घरों तक कैसे पहुंचा पानी
सुबह 9 बजे - राइजिंग मेन लाइन की टेस्टिंग का कार्य शुरू की किया गया।
सुबह 10 बजे - एक घंटे तक लगातार राइजिंग मेन लाइन में पानी छोड़ा गया।
सुबह 11 बजे - टंकियों में पानी गिरना शुरू।
शाम 6 बजे - नलों में आया पानी।
बुधवार को रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन की टेस्टिंग सफल होने के बाद पानी की आंशिक सप्लाई शुरू कर दी गई है। गुरुवार सुबह से सामान्य जलापूर्ति की जाएगी।
- कमलेश श्रीवास्तव, जल प्रभारी, नगर निगम
Created On :   8 May 2025 1:17 PM IST