संतनगरी मुंडगाव में पादुका संस्थान की अनूठी पहल, अनाथ बालिकाओं के साथ मना रहे भाईदूज

आदर्श संतनगरी मुंडगाव में पादुका संस्थान की अनूठी पहल, अनाथ बालिकाओं के साथ मना रहे भाईदूज

Tejinder Singh
Update: 2022-10-29 12:39 GMT
संतनगरी मुंडगाव में पादुका संस्थान की अनूठी पहल, अनाथ बालिकाओं के साथ मना रहे भाईदूज

डिजिटल डेस्क, अकोट। हिंदू धर्म में भाईदूज का पर्व खास महत्व रखता है। पांच दिवसीय दिवाली का पर्व भाईदूज के साथ संपन्न होता है।  भाईदूज के पर्व की अनोखी परंपरा को अलग-अलग जगहों पर निर्वहन किया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक सत्कार कर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस भाईदूज के पर्व को अनाथ बालिकों के साथ मनाने की अनूठी पहल संत नगरी मुंडगांव में श्री संत गजानन महाराज पादुका संस्थान की ओर से की जा रही है। यह समारोह 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन संस्थान की ओर से किया जा रहा है। दानशूर देंगे उपहार {संत नगरी मुंडगांव में श्री संत गजानन महाराज पादुका संस्थान की ओर से अनाथ बालक, बालिकाओं के साथ आयोजित भाईदूज समारोह 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस समारोह में उपस्थित दानशूर श्रध्दालुओं द्वारा लाई गई उपहार की चिजे इस अनाथ बालिका- बालकाओं को दी जाएगी। वहीं श्रध्दालुओं द्वारा संस्थान को मिली मदद के माध्यम से अनाथ बालिका- बालकाओं को नये कपडे, स्वेटर, ब्लैंकेट, दिवाली के पक्वान, रोज इस्तेमाल होने वाली चिजों को उपहार के तौर पर वितरित किया जाएगा।

अकोट तहसील के मुंडगाव स्थित श्री संत गजानन महाराज पादुका संस्थान में ३० अक्टूबर २०२२ रविवार  की शाम ४  बजे  अनाथ बालिकों के साथ भाईदूज का समारोह होने जा रहा है।इस कार्यक्रम में  जिल्हाधिकारी नीमा अरोरा, निवासी उपजिलाधिकारी  प्रा.संजय खड़से की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। श्री गजानन महाराज पादुका संस्थान मुंडगाव  यहां पर हर साल की तरह इस बार भी  गायत्री बालिकाश्रम व उत्कर्ष शिशु गृह अकोला के अनाथ  बालक और बालिकाओं को "सतांचे दर्शन घेवू या, मामाच्या गावाला जावु या" इस तरह स्पेशल वाहन भेजकर मंदिर में लाया जा रहा है। अनाथ बालक एवं बालिकों का वाहन आते ही  मुंडगाव के नागरिक, श्रध्दालु गांव की सीमा पर ही ढोल – तासे के साथ स्वागत किया जाएगा। वहां से पादुका संस्थान में बच्चों को लाया जाएगा। यहां पर बालिकाओं के चरण धोकर उनकी पूजा की जाएगी। बाद में श्री की पादुका का दर्शन किया जाएगा। फलहार के बाद उन्हें आस पास के परिसर की यात्रा पर ले जाया जाएगा। वहां से लौट आते ही शाम 4 बजे भाईदूज का पर्व मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नीमा अरोरा,  निवासी उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे, अकोट तहसिलदार श्निलेश  मड़के , अकोट उपविभागीय पुलिस अधिकारी  रितु खोकर  समेत कई मान्यवर उपस्थित रहेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में  सुधाकर  गिते संचालक गायत्री बालिकाश्रम, सुकदास महाराज गाढेकर पाटसुल, शशिकांत सेठ अग्रवाल अकोट, कैलास सेठ अग्रवाल, अकोट,  मनिष  मोडक अध्यक्ष पानेट संस्थान, मनिष अढाऊ , तुलसीराम इस्तापे बोर्डी, हभप गजानन महाराज हिरुलकर आदि की  उपस्थिति रहेगी।  इस समारोह को उपस्थित रहने का आवाहन श्री गजानन महाराज पादुका संस्थान विश्वस्त मंडल, सल्लागार समिती, भाईदूज समारोह  व्यवस्थापन समिती की ओर से किया गया है।

Tags:    

Similar News