वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड के दायरे में लाया जाए- सुधीर सावंत 

वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड के दायरे में लाया जाए- सुधीर सावंत 

Tejinder Singh
Update: 2020-06-26 16:00 GMT
वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड के दायरे में लाया जाए- सुधीर सावंत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व सांसद ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने वेब सीरीज को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के दायरे में लाने की मांग की है। शुक्रवार को सावंत ने इस मांग पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। सावंत ने मुंबई पूर्व सैनिक फेडरेशन की तरफ से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। सावंत ने कहा कि केंद्र सरकार को वेब सीरीज को सेंसर बोर्ड के दायरे में लाना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार को कानून बनाया चाहिए। इसको लेकर हमने राज्यपाल से मुलाकात की है। सावंत ने कहा कि वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में सैनिक की पत्नी को लेकर अभद्र और दुर्भावनापूर्ण तरीके से चित्रित किया है। यह भारत के सैनिकों के लिए अपमानजनक है। इसलिए एकता को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई है। एकता के खिलाफ मानहानि के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सावंत ने कहा कि इस तरीके की वेब सीरीज पर रोक लगनी चाहिए। सावंत ने कहा कि हमने एकता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से भी की है। अगर राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो पूर्व सैनिक फेडरेशन के तरफ से आंदोलन किया जाएगा। सावंत ने कहा कि हमने राज्यपाल के सामने अहमदनगर के पारनेर तहसील के जातेगांव में हुई पूर्व सैनिक मनोज औटी की हत्या के मामले को उठाया है। पूर्व सैनिक की हत्या के मामले की जांच में पुलिस ढिलाई बरत रही है। 

 

Tags:    

Similar News