रिटायर्ड कर्नल योग करने छत पर पहुँचे तो कमरे में दुबका मिला चोर

रिटायर्ड कर्नल योग करने छत पर पहुँचे तो कमरे में दुबका मिला चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 09:00 GMT
रिटायर्ड कर्नल योग करने छत पर पहुँचे तो कमरे में दुबका मिला चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र स्थित एपीआर कॉलोनी कटंगा में रहने वाले सेना के रिटा. कर्नल रोजाना की भांति सुबह 5 बजे सोकर उठे और योग करने के लिए छत पर पहुँचे तो वहाँ बने कमरे में चोर बैठा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ा गया। पूछताछ के बाद पकड़े गये चोर को केंट थाने पहुँचाया गया वहाँ पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच  शुरू की। सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय लोगों के साथ केंट थाने पहुँचे कटंगा निवासी रिटा. कर्नल डॉ. सुभाषचंद राज ने पुलिस को बताया कि बीती रात 11 बजे के करीब परिवार के सभी सदस्य गेट का दरवाजा बंद करके ग्राउंड फ्लोर के कमरों में सो गये थे। घर की छत पर एक कमरा बना है जिसमें कीमती सामान, म्यूजिक सिस्टम व दस्तावेज आदि रखे हुए हैं। रोजाना की तरह सुबह 5 बजे वह सोकर उठे और योग करने के लिए छत पर पहुँचे थे। छत पर पहुँचकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उन्होंने जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने पर सुरेश राज व मोहल्ले के लोग आ गये और उनकी मदद से चोर को पकड़ा गया और पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अशोक सिंह बताया था। पुलिस ने धारा  457, 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अशोक सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी मोदीबाड़ा सदर को अभिरक्षा में लिया है। 
गेट कूद कर घुसा
 घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने पर चोर रात दो बजे के करीब गेट कूद कर घर में घुसता नजर आ रहा है। वह प्लान बनाकर चोरी करने की नियत से घर में घुसा था।
 

Tags:    

Similar News