जिसकी स्वस्थ होने की उम्मीद लगाते हैं डॉक्टर, चंद घंटे में ही वायरस कर रहा ऑर्गन फेल, देखते ही देखते हो रही मौत

जिसकी स्वस्थ होने की उम्मीद लगाते हैं डॉक्टर, चंद घंटे में ही वायरस कर रहा ऑर्गन फेल, देखते ही देखते हो रही मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-19 09:11 GMT
जिसकी स्वस्थ होने की उम्मीद लगाते हैं डॉक्टर, चंद घंटे में ही वायरस कर रहा ऑर्गन फेल, देखते ही देखते हो रही मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण कितना हमलावर है यह अभी तक कोई नहीं समझ सका है। कोविड मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी अचरज में हैं, वे जिस मरीज के रिकवरी करने और स्वस्थ होने की उम्मीद लगाते हैं चंद घंटों में ही वह दम तोड़ रहा है। स्थिति अब दो-चार महीने पहली जैसी कतई नहीं है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लोग अभी भी संक्रमण होने या न होने की स्थिति में भी पहले घरेलू इलाज, तकलीफ बढऩे पर अपने परिचित डॉक्टरों की सलाह पर एक-दो दिन खराब कर देते हैं। जब हालत बर्दाश्त के बाहर होती है तो अस्पताल पहुँचते हैं तो डॉक्टर के पास भी करने के लिए कुछ खास नहीं होता। इस संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि सतर्कता के साथ समय पर अस्पताल पहुँचा जाए।
फेफड़े हो रहे जाम, थम रहा लीवर और दिल
मेडिकल कॉलेज के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. संजय भारती सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों की बदलती स्थिति से हैरान हैं। वे बताते हैं की मरीज में ऑक्सीजन सेच्यूरेशन इस तेजी से िगरता है कि हाई फ्लो, वेंटिलेटर सपोर्ट भी काम नहीं कर पाते। कुछ समय में ही मरीज दम तोड़ रहे हैं। शहर में ऐसे मरीजों की भी मौत हुई जिन्हें रेमसेडिवर व अन्य महँगे इंजेक्शन दिए गए, हालत में कुछ दिन सुधार दिखा फिर अचानक हालत बिगड़ी तो बचाया नहीं जा सका।
 

Tags:    

Similar News