बेहद सतर्कता से कार्य करे पुलिस तभी मिलती है सफलता

बेहद सतर्कता से कार्य करे पुलिस तभी मिलती है सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-31 07:44 GMT
बेहद सतर्कता से कार्य करे पुलिस तभी मिलती है सफलता

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने पुलिस कंट्रोल रूम में परिवीक्षा उप निरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान हिदायत दी है कि उन्हें सतर्कता से काम करना चाहिए, ताकि बदमाश बच न सकें और विवेचना के कार्य को ठीक से किया जा सके। उपनिरीक्षकों को यह भी कहा गया है कि वे फील्ड में काम के दौरान ही हर सवाल का हल खोजने का प्रयास करें, ताकि बाद में उन्हें लिखा-पढ़ी में दिक्कत नहीं आये। आईजी ने कहा कि  प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जिसमें आपको प्रतिदिन विवेचना से सम्बंधित नये-नये तरीके सीखने को मिलते हैं।  जब आपको कानून का अच्छा ज्ञान होगा तभी आप निर्भीक होकर कोई भी कार्रवाई कर सकेंगे। यदि अभी आपने नहीं सीखा तो आगे कभी भी नहीं सीख पायेंगे। विवेचना आपका मुख्य कार्य है, अपराध की विवेचना में आपका राइटिंग वर्क स्ट्रांग होना चाहिये, जहाँ भी कोई कठिनाई आती है अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करें। प्रशिक्षण के बाद जब एसआई थाना प्रभारी होंगे तब उन्हें फील्ड का काम एवं राइटिंग वर्क ही काम देगा। उन्हें लीडरशिप एवं मैन पॉवर का इस्तेमाल भी करना सीखना होगा। इस दौरान एसपी अमित सिंह ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र का  भ्रमण करते हुये क्षेत्र में रहने वाले राजनीतिक एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संवाद करें इससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने में आपको काफी मदद मिलेगी।
 आपको क्षेत्र के असामाजिक तत्वों एवं अच्छे लोगों की पहचान होना चाहिये, सभी समस्याओं का समाधान लोकतांत्रित तरीके से नियमानुसार करें, आपको कहीं भी कोई परेशानी नहीं आयेगी।  अपराधियों से कैसे पूछताछ करनी चाहिये, व्हीआईपी एवं व्हीव्हीआईपी ड्यूटी के दौरान विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा कैसे करनी है के सम्बंध में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर एक्सपर्ट नागपुर से आये नीलेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि साइबर सिक्योरिटी के साथ क्राइम डिटेक्शन एवं मॉडर्न इंटरनेट टूल्स की मदद से प्रकरणों में साइंटिफिक साक्ष्य एकत्र की जा सकती है। इस दौरान एएसपी संजीव उइके भी मौजूद थे।   
 

Tags:    

Similar News