IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला

Manmohan Prajapati
Update: 2020-09-26 04:53 GMT
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगा कड़ा मुकाबला
हाईलाइट
  • आज जीत का खाता खोलने लगाएंगी जान की बाजी
  • दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं
  • पिछले चार मैचों में रहा है बराबरी का मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का आज (26 सितंबर, शनिवार) 8वां मुकाबला होने जा रहा है। जिसमें दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आज शाम 07:30 बजे होगा। 

बता दें कि दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। वहीं पिछले चार मुकाबलों की बात करें, तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं। 

सीएसके को 44 रन से हराकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, पृथ्वी शॉ रहे जीत के हीरो

दोनों टीमोंं ने देखा था हार का मुंह
पहले मैच में केकेआर को मुंबई इंडियंस से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं हैदराबाद की टीम भी अपने पहले मुकाबले में आरसीबी के सामने पस्त हो गई थी। कोलकाता को पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 49 रन से मात दी थी। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को उसके पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 रन से हार मिली थी।

रोमांचक होगा आज का मुकाबला
वहीं आज का मैच रोमांचक कहा जा सकता है जहां दोनों टीमें कड़ी मेहनत और जान लगाकर इस टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेंगी। बात करें मौसम की तो आज अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। यहां तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

लाइव कमेंट्री में फिर बोले गावस्कर, अनुष्का के सम्बंध में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्र्युसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाईक, टॉम बेंटोन।

सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।

Tags:    

Similar News