Memorandum: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Memorandum: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

Manmohan Prajapati
Update: 2020-07-07 08:40 GMT
Memorandum: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क मध्य प्रदेश ने महामारी काल में भी मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को परीक्षा देने में विवश करने और डेट शीट जारी करने पर विरोध जताया है। इसको लेकर नेटवर्क के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ प्रियांशु रंजन सिंह, दशरथ सिंह (ज्वाइंट सेक्रेटरी) एवं सचिन गुप्ता (एक्शन कमेटी) ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित समस्या को लेकर अनुकूल कार्यवाही करने का अनुरोध किया। 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क एमपी ने प्राइवेट कॉलजों में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को स्टाइपेंड ना मिलने पर भी आपत्ति जताई। यह सभी डॉक्टर स्वयं की चिंता किए बिना नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे हुए हैं। महामारी की इस जंग में वे  हमारे योद्धा हैं जिनकी हर प्रकार से देखरेख करना सरकार की जिम्मेदारी है।


डॉ मिश्रा को यह समस्याएं वास्तविक लगीं जिसके कारण उन्होंने मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का अब तक गठन ना होना बताया जो उनके अनुसार 2 दिन के अंदर गठित होकर कार्यात्मक हो जाएगा। वहीं वीडी शर्मा ने माना कि यह सारी मांगे जायज हैं तथा मंत्रालय के गठन के बाद वे जनरल प्रोमोशन का प्रस्ताव भी सामने रखेंगे। सभी समस्याओं को सुनने के बाद छात्रों की सारी समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया है।

Tags:    

Similar News