MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत नंबर लाकर किया टॉप

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत नंबर लाकर किया टॉप
  • एमपी बोर्ड के 12वीं और 10वीं के छात्रों का रिजल्ट हुआ जारी
  • प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत नंबर लाकर किया टॉप
  • एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। एमपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट के साथ पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स की लिस्ट और डिस्ट्रिक्ट के हिसाब से पासिंग स्टूडेंट्स की लिस्ट भी पूरी तरह से जारी कर दी जाएगी। वहीं, सीएम मोहन यादव फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक वाले टॉपर्स को सम्मानित करेंगे साथ ही पुरस्कार भी देंगे। बीते साल के बारे में जानें तो, पिछली साल एमपी बोर्ड 2024 के दसवीं का कुल पर्सेंटेज 58.10 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं, 12वीं का कुल रिजल्ट 64.48 प्रतिशत देखने को मिला था।

कब हुई थी एमपी बोर्ड के एग्जाम?

एमपीबीएसई की तरफ से इस साल फरवरी के महीने में एग्जाम करवाए गए थे। एमपी बोर्ड कक्षा 10 के एग्जाम 27 फरवरी से शुरू हुए थे और 12वीं के एग्जाम 25 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक चले थे।

पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी?

बोर्ड एग्जाम्स पास करने के लिए दसवीं और 12वीं दोनों के ही स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। जिन भी छात्रों का न्यूनतम मार्क्स से भी कम मार्क्स मिलते हैं उनको कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा। अगर छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं है तो वो बोर्ड की वेबसाइट पर भी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है।

दसवीं में किसने मारी बाजी?

एमपी बोर्ड की दसवीं क्लास के रिजल्ट्स में टॉप 5 टॉपर्स में से चार लड़कियां हैं, जिससे ये तो साफ नजर आ रहा है कि इस बार भी एमपी बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले रैंक पर प्रज्ञा जायसवाल हैं, दूसरे पर आयुष द्विवेदी, तीसरे पर शैजाह फातिमा, चौथे पर मानसी साहू और पांचवे स्थान पर सुहानी प्रजापति हैं।

12वीं क्लास में किसने मारी बाजी?

एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों पर नजर डालें तो इनके टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जो कि स्ट्रीम वाइज दी गई है। पहले स्थान पर प्रियल द्विवेदी गणित के साथ साइंस में टॉपर हैं और तो और वो ओवरऑल टॉपर भी हैं। वहीं, अंकुर यादव मानविकी के टॉपर हैं, गार्गी अग्रवाल जीव विज्ञान के साथ साइंस की टॉपर, रिमझिम करोठिया कॉमर्स की टॉपर और हरिओम साहू कृषि स्ट्रीम के टॉपर हैं।

Created On :   6 May 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story