- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग...
Pune City News: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पुणे यूनिवर्सिटी 173वें से 207वें स्थान पर पहुंची

भास्कर न्यूज, पुणे। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग घोषित की गई है। रैंकिंग में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भारी गिरावट देखी गई है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पहले 173वें स्थान पर थी, अब 207वें स्थान पर आ गई है। कुछ महीने पहले घोषित एनआईआरएफ रैंकिंग में भी पुणे यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट आई थी।
लंदन स्थित क्यूएस वर्ल्ड उच्च शिक्षा से संबंधित एजेंसी है, जो एशिया के 1500 से ज्यादा यूनिवर्सिटी की सालाना रैंकिंग जारी करती है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रहने वाले आईआईटी-मुंबई की रैंकिंग भी घटकर 48वें से 71वें स्थान पर आ गई है। पिछले साल आईआईटी-दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद इस साल जून में वैश्विक रैंकिंग में भी आईआईटी-बॉम्बे की रैंकिंग में गिरावट देखी गई। महाराष्ट्र के अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में मुंबई यूनिवर्सिटी ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया 2026 में 245वां स्थान बरकरार रखा है। मुंबई स्थित प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) भी 336वें से फिसलकर 421वें स्थान पर आ गया है।
Created On :   6 Nov 2025 1:44 PM IST












