- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आपत्तिजनक वीडियो बनाने पर की गई...
Pune City News: आपत्तिजनक वीडियो बनाने पर की गई नाबालिग की हत्या!

भास्कर न्यूज, पुणे। पुरानी रंजिश के कारण मंगलवार दोपहर पुणे के बाजीराव रोड पर नाबालिग की बेरहमी से की गई हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि मृतक ने जुलाई में नाबालिग आरोपी की पिटाई की थी, उसका अश्लील वीडियो बनाया था। आरोपी को कथित रूप से जबरदस्ती गंदगी खाने को मजबूर किया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
खड़क पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 17 वर्षीय मयंक सोमदत्त खरारे (निवासी सानेनगर, आंबील ओढ़ा) के रूप में हुई है। वहीं, घायल किशोर अभिजीत संतोष इंगले (16) निवासी दांडेकर पुल बताया गया है। दोनों पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। मयंक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या पूर्व रंजिश का नतीजा है। मृतक मयंक ने जुलाई-25 में नाबालिग आरोपी की बेरहमी से पिटाई की थी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे आरोपी के मन में गहरी नाराजगी थी और वह बदला लेना चाहता था। मंगलवार को आरोपी ने दो साथियों को बुलाकर धारदार हथियार जुटाए और मयंक को बाजीराव रोड पर घेरकर उस पर कई वार किए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग हमलावरों को पकड़ा और उनके पास से हथियार बरामद किए। फिलहाल सभी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है। खड़क पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कुलदीप वटकर मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   6 Nov 2025 3:25 PM IST












