Pune News: मतदाता सूची पर आपत्तियों के निपटारे के लिए 4 उपायुक्त नियुक्त

मतदाता सूची पर आपत्तियों के निपटारे के लिए 4 उपायुक्त नियुक्त
प्रगणकों को दिया गया प्रशिक्षण; पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर के निर्देश

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। आगामी पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इस कड़ी में मनपा प्रशासन ने प्रारूप मतदाता सूची पर आने वाली आपत्तियों और सुझावों के निपटारे के लिए चार उपायुक्तों को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही इस प्रक्रिया को समझाने के लिए प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में आदेश मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं।

मनपा क्षेत्र के चार विधानसभा मतदारसंघों — 205 चिंचवड़, 206 पिंपरी, 207 भोसरी और 203 भोर (ताथवडे गांव) की मतदाता सूचियों को प्रभागनिहाय विभाजित कर प्रारूप सूची के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। इन सूचियों पर नागरिकों से मिलने वाली हरकते (आपत्तियाँ) और सूचना (सुझाव) पर सुनवाई व निर्णय प्रक्रिया हेतु उपायुक्त स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

‘अ’ व ‘फ’ क्षेत्रीय कार्यालय के लिए उपायुक्त सिताराम बहुरे, ‘ब’ व ‘ग’ क्षेत्रीय कार्यालय के लिए उपायुक्त राजेश आगले, ‘ड’ व ‘ह’ क्षेत्रीय कार्यालय के लिए उपायुक्त निलेश भदाणे और ‘क’ व ‘इ’ क्षेत्रीय कार्यालय के लिए उपायुक्त डॉ. प्रदीप ठेंगल की नियुक्तियों के आदेश जारी किये गए हैं। इन अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि नागरिकों की आपत्तियों की सुनवाई पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए।

प्रगणकों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

मतदाता सूची पर हरकतें और सूचनाएँ प्राप्त होने के बाद उन्हें कैसे दर्ज करना, जांचना और आवश्यक सुधार करना इस प्रक्रिया को समझाने के लिए प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभळे पाटील की अध्यक्षता में ग.दि. माडगूलकर नाट्यगृह, आकुर्डी में आयोजित किया गया। स्मार्ट सिटी के सहमुख्य कार्यकारी अधिकारी किरणराज यादव ने मतदाता सूची के शुद्धीकरण और तकनीकी प्रक्रिया पर मार्गदर्शन किया। इस दौरान उपायुक्त सचिन पवार, सहायक आयुक्त किरणकुमार मोरे, नगर सचिव मुकेश कोलप, मुख्य सुरक्षा अधिकारी उदय जरांडे, तथा विभिन्न क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे।

पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की कोशिश

प्रशिक्षण सत्र में प्रगणकों को बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची पर मिलने वाली आपत्तियों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाए और आवश्यक सुधार निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किए जाएं। प्रशासन का कहना है कि इस प्रक्रिया से मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने में मदद मिलेगी, जिससे आगामी मनपा चुनाव 2026 निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकेंगे। कुल मिलाकर पिंपरी-चिंचवड़ में मतदाता सूची पर आपत्तियों और सुधार की प्रक्रिया अब पूरी तरह प्रशासनिक नियंत्रण में है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और पारदर्शिता पर जोर देकर चुनावी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मनपा प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Created On :   6 Nov 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story