Pune News: नंदी बैल घुमाने वाले के बेटे ने एशियाई कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक

नंदी बैल घुमाने वाले के बेटे ने एशियाई कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
सनी फुलमाली का झोपड़ी से अखाड़े तक का प्रेरणादायक सफर

भास्कर न्यूज, पुणे। कड़ी मेहनत और लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। लोहगांव के सनी सुभाष फूलमाली (17) ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। झोपड़ी में रहने और अपने पिता के साथ नंदी बैल घुमाने वाले युवा पहलवान ने बहरीन में हुई एशियन यूथ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इसे साबित कर दिया है। एशियाई युवा खेल प्रतियोगिता में, लोहगांव के पहलवान सनी फुलमाली ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है।

-ओलंपिक जीतने का है सपना

सनी ने कहा "मेरी पारिवारिक स्थिति बहुत खराब है। बचपन में पिताजी इसी झोपड़ी के पास खुली जगह पर कुश्ती सिखाते थे। नेशनल खेलने के बाद मेरा चयन एशियन यूथ गेम्स में हुआ। बहरीन में हुई एशियन चैंपियनशिप में मैंने इराक, ईरान, जापान, कोरिया आदि देशों के खिलाड़ियों के साथ कुश्ती लड़ी। मेरा फाइनल मैच ईरान के पहलवान के साथ हुआ, और मैंने वह कुश्ती जीती। सनी ने कहा, "मेरा सपना ओलंपिक में पदक जीतना है। मैं इसके लिए प्रयास करूंगा।" बेटे की उपलब्धि पर पिता ने कहा "दिनभर जो पैसे मिलते थे, उसमें से बचाकर, हम खुद कम खाकर बेटे की कुश्ती पर पैसे लगाते थे।

-दादा, पिता और दोनों भाई भी कुश्ती से जुड़े

मूल रूप से बीड के रहने वाले सुभाष फूलमाली 15 साल पहले पत्नी और तीन बच्चों के साथ पुणे आए और लोहगांव में खुली जगह पर झोपड़ी बना कर रहने लगे। नंदी बैल लेकर सुभाष लोगों के दरवाजे पर जाते हैं और उनकी पत्नी सुई-धागा बेचकर कुछ पैसे कमाती हैं। सुभाष को कुश्ती का बहुत शौक था। उनके पिता भी पहलवान थे। खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद, सुभाष ने अपने तीनों बेटों को उसी खाली जगह पर कुश्ती के दांव-पेंच सिखाना शुरू कर दिया। सनी बचपन से ही अपने दोनों भाइयों के साथ कुश्ती लड़ने लगा। सनी की प्रतिभा को पहचानते हुए, लोहगांव के रायबा अखाड़े के पहलवान सोमनाथ मोजे और पहलवान सदा राखपसरे ने सनी को प्रशिक्षण देना शुरू किया। बाद में उसे लोणीकंद स्थित पहलवान संदीप अप्पा भोंडवे के 'जानता राजा तालीम' में भेजा गया। सनी की कुश्ती देखकर संदीप भोंडवे ने उसे गोद ले लिया और उसे कुश्ती के गुर सिखाए। अब इसी सनी ने बहरीन में हुई एशियन यूथ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

Created On :   6 Nov 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story