- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 17 मई तक भरे जा सकेंगे 12वीं पूरक...
Pune News: 17 मई तक भरे जा सकेंगे 12वीं पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन

- 15 मई से पहले 10 वीं के नतीजे
- 12वीं पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन 17 मई तक भरे जा सकेंगे
Pune News. राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च-25 में ली गई 12वीं परीक्षा के परिणाम 5 मई को घोषित किए जा चुके हैं। बोर्ड जून-जुलाई-25 में परीक्षा में असफल विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा लेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी 7 से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। पूरक परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। विद्यार्थियों को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/जूनियर कॉलेज के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन पुनः परीक्षकों, पहले नामांकन प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके निजी विद्यार्थियों (फरवरी-मार्च-25 की परीक्षा में शामिल न होने वाले) और जून-जुलाई-25 की परीक्षा के लिए पंजीकृत निजी विद्यार्थियों, साथ ही उन्नयन योजना के तहत कुछ विषयों के साथ प्रवेश लेने वाले और एक विषय के साथ प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी) से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। बुधवार को विद्यार्थी नियमित शुल्क के साथ 17 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 18 मई से 22 मई तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा बोर्ड के माध्यम से परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कॉलेजों के लिए बैंक चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/जूनियर कॉलेजों के लिए शुल्क भुगतान चालान के साथ विद्यार्थियों की सूची संभागीय बोर्ड को जमा करने की अंतिम तिथि 26 मई है।
15 मई से पहले 10 वीं के नतीजे
महाराष्ट्र बोर्ड के 12 वीं के नतीजे सामने आने के बाद बच्चों को इंतजार है 10 के परिमणाम का। मार्च में लिए गए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की 10 वीं की परीक्षा के नतीजे भी जल्द आने की संभावना जताई जा रही है। बोर्ड के सूत्रों की मानें तो 15 मई से पहले रिजल्ट जारी हो सकते हैं। इस शनिवार या फिर अगले हफ्ते मंगलवार को रिजल्ट आने की उम्मीद है।
Created On :   8 May 2025 8:50 PM IST