Samsung ने Z Fold 3 और Z Flip 3 के साथ लॉन्च किए ये गैजेट्स, देखें पूरी लिस्ट

Gadgets Samsung ने Z Fold 3 और Z Flip 3 के साथ लॉन्च किए ये गैजेट्स, देखें पूरी लिस्ट

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-12 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung (सैमसंग) ने एक मेगा इवेंट में दो स्मार्टफोन सहित अपनी दो अन्य डिवाइस को लॉन्च किया है। इनमें Galaxy Z Flip 3 (गैलेक्सी जेड फ्लिप 3), Galaxy Z Fold 3 (गैलेक्सी जेड फोल्ड 3), Galaxy Buds 2 (गैलेक्सी बड्स 2) और Galaxy Smartwatces (गैलेक्सी स्मार्टवॉच) शामिल हैं। इन सभी गैजेट्स को कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2021 में लॉन्च किया है, जो कि शानदार फीचर्स से लैस हैं। 

सभी डिवाइसेस को सिर्फ कंपनी की आधिकरिक वेबसाइट के जरिए ही खरीदा जा सकता है। फिलहाल कुछ कुछ सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स को ही कुछ देशों के लिए मुहैया कराया जा रहा है। भारतीय ग्राहकों को अभी और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

स्मार्टफोन कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत 1,799.99 डॉलर (करीब 1,33,600 रुपए) है। वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 की शुरुआती कीमत 999.99 डॉलर (करीब 74,200 रुपए) है। दोनों फोन की बिक्री दुनिया कई कई बाजारों में 27 अगस्त से शुरू होगी। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए सैमसंग केयर प्लस की सुविधा मिलेगी जिसमें एक्सिडेंटल डैमेज, स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वॉटर डैमेज और बैक कवर रिप्लेसमेंट शामिल हैं।

Samsung Galaxy Buds 2: कीमत
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 की कीमत 149.99 डॉलर (करीब 11,100 रुपए) रखी गई है। ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर वैरिएंट में आते हैं, इनमें ग्रेफाइट, लैवेंडर, ओलिव और व्हाइट शामिल हैं।  

Samsung Smartwatch: कीमत
Samsung Smartwatch की शुरुआती कीमत 249.99 डॉलर (करीब 18,600 रुपए) है, यह दाम ब्लूटूथ वेरिएंट का है तो वहीं एलटीई वेरिएंट की कीमत 299.99 डॉलर (करीब 22,300 रुपए) से शुरू होती है।

Tags:    

Similar News