चीनी दूतावास ने हांगकांग संबंधी बयान पर असंतोष जताया

चीनी दूतावास ने हांगकांग संबंधी बयान पर असंतोष जताया

IANS News
Update: 2019-10-07 15:02 GMT
चीनी दूतावास ने हांगकांग संबंधी बयान पर असंतोष जताया

बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ह्यूस्टन स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी एनबीए ह्यूस्टन रॉकेट टीम के जनरल मैनेजर दारिल मोरे के समक्ष हांगकांग से जुड़ी गलत बातों पर असंतोष जताया और गंभीरता से यह मामला उठाया।

ह्यूस्टन स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि चीनी पक्ष ने ह्यूस्टन रॉकेट टीम से जल्दी से गलती ठीक करने का अनुरोध किया है।

चीनी महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वर्तमान में हिंसा और मुठभेड़ को रोककर सुचारु व्यवस्था बहाल करना हांगकांग के विभिन्न वर्गो की समानता के लिए जरूरी है।

दारिल मोरे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हांगकांग के बारे में गलत बात की और बाद में अपने बयान को हटा दिया।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Similar News