IND-PAK तनाव: भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में उथल-पुथल, घबराए PCB ने PSL को किया शिफ्ट, अब इस जगह होगें बाकी मैच

भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में उथल-पुथल, घबराए PCB ने PSL को किया शिफ्ट, अब इस जगह होगें बाकी मैच
  • पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा पीएसएल
  • दुबई में होंगे बाकी के बचे 8 मैच
  • रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद पीसीबी ने लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार और शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन अटैक का भारत ने करारा जवाब दिया। भारत की ओर से की जा रही कार्रवाई से पूरे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए पीसीएल (पाकिस्तान क्रिकेट लीग) को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

पीसीबी ने बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे। पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे। बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।

रावलपिंडी स्टेडियम पर अटैक के बाद लिया फैसला

पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि "राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए"। उन्होंने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।

नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया ताकि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग एक्स को बाधित किया जा सके। घरेलू तथा विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए थे। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन्स-मिसाइल मार गिराईं। साथ ही पाकिस्तान के ताकतवर फाइटर जेट को भी हवा में ही मार गिराया।

Created On :   9 May 2025 5:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story