Operation Sindoor: मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर हुआ 'ऑपरेशन सिंदूर' में ढेर, कंधार हाईजैक का था मास्टरमाइंड

मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर हुआ ऑपरेशन सिंदूर में ढेर, कंधार हाईजैक का था मास्टरमाइंड
  • मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर हुआ ढेर
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता
  • कंधार हाईजैक का भी बदला हुआ पूरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जैश-मोहम्मद के सरदार मसूद अजहर का भाई ढेर हो गया है। इंडियन आर्मी ने कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर को मौत के घाट उतार दिया है। मिसाइल स्ट्राइक में घायल हुआ था लेकिन फिर वो ढेर हो गया। बता दें, भारतीय सेना ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के करीब 9 ठिकानों को तहस नहस कर दिया था। उसमें 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है।

कौन है रऊफ अजहर?

अब्दुल रऊफ अजहर के बारे में जानें तो, वो जैश-ए-मोहम्मद का एक बड़ा आतंकी होने के साथ-साथ मसूद अजहर का भाई भी है। वो आईसी-814 फअलाइट हाईजैक का मास्टरमाइंड था। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान और पीओके के बहावलपुर और मुरीदके में चल रहे आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था। इसमें भारत की वायुसेना के साथ-साथ आर्मी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान ने भी माना है कि भारत के हमले में उसके कई सारे लोग मारे गए हैं।

अमेरिका के पत्रकार का जिम्मेदार था रऊफ अजहर

बता दें, रऊफ अजहर ने आईसी-814 हाईजैक को भी करने में पूरी प्लानिंग की थी। इसके बाद अल-कायदा के प्रमुख ऑपरेटिव सईद शेख को भी मजबूरी में रिहा करना पड़ा था। इसके बाद अल-कायदा के आतंकी उमर सईद ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल को किडनैप कर लिया था और उसको मार दिया था। जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।

एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी जारी

पाकिस्तान ने पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से अब भी एलओसी पर फायरिंग की जा रही है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर्स में एलओसी के पास से मोर्टार जैसे हथियारों का उपयोग कर रहा है और भारतीय नागरिकों की जान ले रहा है। भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान को जवाब दे रही है। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान और ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।

Created On :   8 May 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story