पाकिस्तान: चुनावी रैली में सुसाइड ब्लास्ट, 14 की मौत, 50 से अधिक घायल
- ANP उम्मीदवार हारुन अहमद बिलौर सहित 14 की मौत।
- पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमला।
- पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव हैं।
- हमले में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
डिजिटल डेस्क, पेशावर। पाकिस्तान में आतंकी अब चुनावी रैलियों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार रात को पेशावर में एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें अवामी नेशनल पार्टी (ANP) के उम्मीदवार सहित 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
As many as 14 people including prominent local politician Haroon Bilour, were killed in a suicide bomb attack at an election rally in Pakistan"s Peshawar
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/Q4U5eJJ3RA pic.twitter.com/kLzfsfeZY9
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अवामी नेशनल पार्टी की तरफ से पेशावर के याकातूत इलाके में चुनावी रैली आयोजित की गई थी। प्रांतीय सीट से ANP उम्मीदवार हारुन अहमद बिलौर चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे, तभी आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। ये भी कहा जा रहा है कि धमाके में बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जबकि पुलिस का भी यही कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला था। हमले में हारुन बिलौर को निशाना बनाया गया। फिलहाल राहत और बचाव टीम मौके पर मौजूद है और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेशावर खैबर पख्तूनवा प्रांत में पड़ता है और यहां अवामी नेशनल पार्टी की सरकार है। वहीं पाकिस्तान में 25 जुलाई को चुनाव भी होने हैं। गौरतलब है कि 2012 में हारून बिलौर के पिता बशीर बिलोर को भी किस्सा ख्वानी बाजार में आत्मघाती ब्लाल्ट में उड़ा दिया गया था। 2013 के चुनाव में भी तालिबानी हमलावरों के निशाने पर ANP ही थी।
अब हमले की निंदा भी शुरू हो गई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा की मांग की है।
Sad to learn of Haroon Bilour and 2 other ANP workers deaths and strongly condemn the terrorist attack at the ANP corner mtg in Peshawar. All political parties and their candidates must be provided proper security during their election campaigns by the State.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 10, 2018
उन्होंने ट्वीट किया है, हारून बिलौर और दो अन्य एएनपी कार्यकर्ताओं की मौत से काफी दुख पहुंचा है और पेशावर में एएनपी मीटिंग के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभी राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में सुरक्षा दी जानी चाहिए।
Created On :   11 July 2018 7:50 AM IST