Coronavirus: मास्क पहनने को लेकर गलत जानकारी दे रहा है WHO? जानें क्या है सच

Coronavirus: मास्क पहनने को लेकर गलत जानकारी दे रहा है WHO? जानें क्या है सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-30 11:14 GMT
Coronavirus: मास्क पहनने को लेकर गलत जानकारी दे रहा है WHO? जानें क्या है सच
हाईलाइट
  • N95 मास्क असरदार है पर जरूरी नहीं !
  • WHO ने दी गलत इंफॉरमेशन
  • मास्क को लेकर हुआ कंफयूजन
  • मास्क की सप्लाई से ज्यादा हुई डिमांड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का असर अब हर कहीं देखने को मिल रहा है। इस वायरस का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग सरकार द्वारा दिए दिशा-निर्देशों का तो पालन कर ही रहे हैं। साथ ही स्वयं के भी उपायों को अजमाने से वाज नहीं आ रहे हैं। जब कोई एक बहुत बड़ा ब्रेंड होता है यानी जिसकी हर तरफ चर्चा हो, तो ऐसे ब्रेंड से कुछ भी लेने से पहले या उसे इस्तेमाल करने से पहले हम कभी नहीं सोचते...क्यों? क्योंकि हम हमेशा सुनी सुनाई बातों में यकीन करते है और बस उसी पर चल भी पड़ते है। हम में से बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो शायद किसी भी बात की गहराई तक जाते होंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर, तो आइए बताते है कि असल में क्या है सही।

ट्रंप ने लगाया WHO पर आरोप, कहा- कोरोना पर WHO ने लिया चीन का पक्ष

WHO की जानकारी निकली गलत!
दरअसल कोरोना क्या है, कहां से आया, क्यों आया ये सवाल बहुत हो गए हैं और अब इन सवालों को जानने में आपकी रूचि भी बहुत कम होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जो जानकारी आप तक पहुंच रही है वो सही है भी या नहीं। WHO द्वारा दी गई एक जानकारी में कहा गया है कि इस वायरस को N95 मास्क ही रोक सकता है, बाकी मास्क इस वायरस को रोकने में असमर्थ हैं। 

कोरोना वायरस: बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर Covid-19 पॉजिटिव, बिना जांच एयरपोर्ट से भागी

Full View

Coronavirus Lockdown: युवक ने अपने कुत्ते को सैर कराने के लिए निकाली ऐसी तरकीब, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप

 

Tags:    

Similar News