LOC पर सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 7 आतंकी, अब भी पड़ी हुई हैं लाशें

LOC पर सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 7 आतंकी, अब भी पड़ी हुई हैं लाशें

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-03 16:59 GMT
LOC पर सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 7 आतंकी, अब भी पड़ी हुई हैं लाशें
हाईलाइट
  • पाकिस्तान की कोशिश भारत कब्जे में न ले पाए लाशें
  • पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने की फायरिंग
  • भारी गोलीबारी के कारण एलओसी पर पड़े हैं शव

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। सेना ने इस दौरान पाकिस्तान के करीब 5 से 7 सैनिक और आतंकी मार गिराए हैं।

पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों के शव अभी भी एलओसी पर पड़े हुए हैं, भारी गोलीबारी के कारण शवों को अभी नहीं हटाया गया है और न ही उनकी पहचान हो पाई है। सेना ने सैटेलाइट के जरिए 4 शवों की फोटो क्लिक कर जारी की है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों को भारत में घुसाने की फिराक में है। वह लगातार कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। सेना की कार्रवाई सीमा पर अब भी जारी है। पाकिस्तान ने भी सीमा की दूसरी तरफ सामान्य से ज्यादा सिपाहियों की तैनाती की हुई है। इन शवों को भारत अपने कब्जे में न ले सके, इसलिए पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है।

 

 

 

Tags:    

Similar News