India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान बंद किए गए 32 एयरपोर्ट फिर खुले, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी बड़ी जानकारी, देखें पूरी लिस्ट

भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान बंद किए गए 32 एयरपोर्ट फिर खुले, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी बड़ी जानकारी, देखें पूरी लिस्ट
  • 32 एयपोर्ट्स फिर खुले
  • AAI ने दी अहम जानकारी
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद किए गए थे बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सोमवार (12 मई) को जानकारी दी कि सभी हवाई अड्डे फिर से खुल गए हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद AAI और एविएशन रेगूलेटर्स ने यात्रियों की सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए 32 एयरपोर्ट्स को 9 मई से 15 मई तक बंद करने का नोटिस जारी किया था। लेकिन यह सभी हवाई अड्डे 15 मई से पहले ही खोले जा चुके हैं। इस बात की पुष्टि एएआई की ओर से खुद की गई है। साथ ही, एएआई ने यात्रियों ने संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहने की अपील भी की है।

एएआई की लोगों से अपील

बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर 32 एयरपोर्ट्स पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को 15 मई 2025 को 05:29 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से शुरू हो गए हैं। इन हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी संबंधित एयरलाइनों से सीधे फ्लाइटस्टेटस की जांच करके अपडेटेड रहें। साथ ही, नई जानकारी के लिए आधिकारिक एयरलाइन वेबसाइटों को फॉलो करें।

यह एयरपोर्ट्स खोले जाएंगे

जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया था उनमें अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई शामिल थे। बता दें कि, 200 से अधिक उड़ानें रद्द और प्रभावित हुई हैं।

Created On :   12 May 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story