Nuh Violent: हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प, जमकर हुआ पथराव, कई वाहनों को किया आग के हवाले, 10 लोग घायल

- हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा
- सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर टकराए दो गुट
- मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
डिजिटल डेस्क, नूंह। हरियाणा राज्य के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में मंगलवार को दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान घरों की छतों से जमकर पथराव हुआ, यहां तक कि दोनों पक्षों ने कांच की बोतलों से एक दूसरे पर हमला किया। लोगों ने वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा में अब तक 10 लोग घायल हो गए हैं। झड़प की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभालने का प्रयास किया। इसके बाद भी जब हिंसा नहीं रूकी तो बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। मौके पर अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
इस वजह से हुआ विवाद
हिंसक झड़प के कारण पर बात करें तो मामला फिरोजपुर झिरका के मुड़ाका गांव का है। वहां के सरपंच रामसिंह सैनी के मुताबिक गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर समीप के एक गांव का रहने वाला लड़का इसरा कार खड़ी किये हुए था। इतने में मुड़ाका गांव का रहने वाला एक युवक समय सिंह वहां आया। उसने इसरा से वहां से गाड़ी हटाने को कहा।
जब इसरा ने उसकी बात नहीं मानी तो दोनों में विवाद होने लगा। इसके बाद कार में सवार एक अन्य युवक बाहर निकला और इसरा के सर पर कांच की बोतल मार दी। इससे झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया।
मुड़ाका सरपंच ने बताया कि इसके बाद वहां खड़ी बाइक में आग लगी दी गई। इसके साथ ही वहां मौजूद दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। सरपंच रामसिंह सैनी ने आगे बताया, इन लोगों ने मेरे ऊपर भी पथराव किया। भीड़ ने आगजनी कर झगड़े को हिंदू-मुस्लिम का रंग देने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया।
Created On :   12 Aug 2025 8:37 PM IST