PM Modi's visit to America: पीएम मोदी का अगले महीने संभावित अमेरिकी दौरा, डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है मुलाकात

- पीएम मोदी की यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात
- अमेरिका ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
- पीएम मोदी की वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय संभावित बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह उनका टैरिफ की घोषणा के बाद का पहला दौरा होने वाला है। इस दौरान वे यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) की उच्चस्तरीय मीटिंग में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, इसका आयोजन 23 से 27 सितंबर के बीच होने वाला है और अंतिम दिन की कार्यवाही 29 सितंबर 2025 को होगी। इस उच्चस्तरीय मीटिंग का आयोजन न्यूयॉर्क में किया जाएगा।
पीएम मोदी की जेलेंस्की से मुलाकात तय
प्रधानमंत्री अपनी इस संभावित यात्रा के दौरान कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की यूक्रेनी वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात तय मानी जा रही है। इस जानकारी के बाहर आने से पहले दोनों की फोन पर लंबी बातचीत भी हुई थी। जिसके बाद अमेरिका ने मदद की गुहार लगाई थी कि वे (पीएम मोदी) रूस और यूक्रेन की बीच सीजफायर कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की सहायता करे।
पीएम मोदी की ट्रंप के साथ हो सकती है मुलाकात
पीएम मोदी के संभावित अमेरिकी दौरे को लेकर माना जा रहा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी बैठक कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारी पुष्टि दोनों देशों की तरह से अभी तक नहीं की गई हैं, लेकिन पीएम मोदी के इस दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व भर के नेता न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वहीं, पीएम मोदी की इस यात्रा को कूटनीतिक नजरिए से अहम बताया जा रहा है क्योंकि इस बैठक में वैश्विक राजनीति और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होनी है।
Created On :   13 Aug 2025 8:45 AM IST