मौसम अपडेट: दिल्ली-तेलंगाना के कई इलाकों में जलभराव, UP में बाढ़ जैसे हालात, देशभर के लोग बारिश से परेशान, जानें कैसा रहेगा आज मौसम?

दिल्ली-तेलंगाना के कई इलाकों में जलभराव, UP में बाढ़ जैसे हालात, देशभर के लोग बारिश से परेशान, जानें कैसा रहेगा आज मौसम?
  • दिल्ली में बारिश की संभावना
  • यूपी में यातायात प्रभावित
  • तेलंगाना में सड़कों पर भरा पानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। कहीं जलभराव देखने को मिल रहा है को कहीं बाढ़ के हालात बनए हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में बादल बरसने की जिद लेकर बैठे हुए हैं। सोमवार रात से ही यहां बारिश हो रही है। कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही हाल तेलंगाना का भी है। राज्य के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया है। घुटनों तक पानी भरा हुआ है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

दिल्ली में जलभराव

दिल्ली में सोमवार (11 अगस्त) की रात से बारिश का सिलसिला जारी है। रातभर हुई बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना रहेगी।

यह भी पढ़े -देशभर में मानसून दिखा रहा तीखे तेवर, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है देश का मौसम

कैसा है तेलंगाना का मौसम?

तेलंगाना में भी बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। राज्य के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लोगों को आने वाले 2 से 3 दिनों तक राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना में 12,13,14 और 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।

यूपी में बाढ़ जैसे हालात

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई शहरों के निचले हिस्सों में नदियों का पानी जमा हो गया है। बताया जा रहा है कि, SDRF, NDRF सहित कई एजेंसियां लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने में मदद कर रही हैं। यूपी में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस और तुलसीदास पर की गई टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Created On :   12 Aug 2025 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story