मौसम अपडेट: दिल्ली वालों को नहीं मिलेगी बारिश से राहत, आज भी अलर्ट जारी, बिहार-उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ गिरेगा पानी, जानें देश में मौसम का हाल

दिल्ली वालों को नहीं मिलेगी बारिश से राहत, आज भी अलर्ट जारी, बिहार-उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ गिरेगा पानी, जानें देश में मौसम का हाल
  • दिल्ली में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी
  • बिहार में भी गिरेगा पानी
  • एमपी में धूप से राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। इस साल बारिश के बाढ़ की कई घटनाएं सामने आईं जिनमें दर्जनों लोगों की जान ले ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। वहीं, शनिवार को एक घर की 100 फुट लंबी दीवार गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। उत्तरकाशी में भी कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच बात करें आज यानि रविवार (10 अगस्त) के मौसम की तो मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद भी लोगों को आज भी राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -उत्तरकाशी में बरस रही त्रासदी! हादसे से ग्रसित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम धामी ने धराली का किया सर्वेक्षण, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

बिहार में अलर्ट जारी

बात करें बिहार की तो यहां भी आईएमडी ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरभंगा, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, मधेपुरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, में तेज हवा के साथ बारिश होने की भारी संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में भी कहां-कहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?

पिथौरागढ़

बागेश्वर

चमोली

उधमसिंह नगर

टिहरी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल

अल्मोड़ा

रुद्र प्रयाग

उधमसिंह नगर

चंपावत

नैनीताल

एमपी में मौसम का क्या हाल?

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें शहडोल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मऊगंज, डिडौरी, सतना, रीव सहित कई नाम शामिल हैं। एमपी की राजधानी भोपाल में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। जिसके चलते लोगों को तेज धूप ने परेशान कर रखा था। लेकिन आज मौसम को देखते हुए ऐसा लग रहा है मानो बारिश हो सकती है। आसमान में बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़े -देशभर में मानसून दिखा रहा तीखे तेवर, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है देश का मौसम

Created On :   10 Aug 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story