India Pakistan Ceasefire: संसद का विशेष सत्र बुलाए मोदी सरकार, भारत-चीन युद्ध के दौरान पंडित नेहरू ने..., कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की पीएम मोदी से मांग

संसद का विशेष सत्र बुलाए मोदी सरकार, भारत-चीन युद्ध के दौरान पंडित नेहरू ने..., कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की पीएम मोदी से मांग
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर
  • पीएम मोदी की चुप्पी पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
  • संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत होगी। विपक्ष के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं। इस मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि चीन के साथ युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विपक्षी सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के अपील पर संसद का विशेष सत्र बुलाया था।

इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से चार दिन किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद बनी सहमति पर पीएम मोदी के मौन को लेकर सवाल खड़ा किया। इसके साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी से मांग की है उन्हें सर्वदलीय बैठकों में शामिल होना चाहिए, साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। इस दौरान उन्हें पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार सैन्य टकराव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति की जानकारी देनी चाहिए।

सीजफायर का जिक्र करते हुए कांग्रेस के सांसद ने कहा कि भारत का यह रुख स्पष्ट है कि वह तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को कभी स्वीकार नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "वह (डोनाल्ड ट्रंप) कब और क्या कहेंगे, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। लेकिन प्रधानमंत्री की चुप्पी ने हमें परेशान कर दिया है। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठकों में भी भाग नहीं लेते हैं।"

Created On :   12 May 2025 5:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story