IND-PAK तनाव: 'मुझे आप दोनों पर गर्व है...', भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान

मुझे आप दोनों पर गर्व है..., भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान
  • भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
  • सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप की आई प्रतिक्रिया
  • दोनों देशों पर गर्व होने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है दोनों देशों से आपसी सहमति से ये समझौते किया है। ट्रंप ने ये भी कहा कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में दोनों देशों की मदद कर सका।

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, "मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अटल नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अपनी ताकत, बुद्धिमता और हिम्मत से यह समझा कि अब तनाव को रोकने का समय है. ये तनाव लाखों लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों निर्दोष लोग मर सकते थे! आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है।"

ट्रंप ने आगे लिखा, "मुझे गर्व है कि अमेरिका इस ऐतिहासिक और साहसी फैसले तक पहुंचने में आपकी मदद कर सका। हालांकि, इस पर ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन मैं दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने जा रहा हूं। इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या "हजार साल" बाद कश्मीर के मुद्दे का कोई समाधान निकाला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस शानदार काम के लिए ईश्वर का आशीर्वाद मिले!"

ट्रंप ने एक्स पर की थी पुष्टि

बता दें, अमेरिका की पहल के बाद 10 मई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, "अमेरिका की मदद से लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तुरंत सीजफायर पर सहमति जताई। दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए बधाई और ध्यान देने के लिए धन्यवाद।"

Created On :   11 May 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story