IND-PAK तनाव: पाकिस्तान का समर्थन कर बुरा फंसा चीन, NSA अजीत डोभाल ने दो टूक में कहा, - आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी

पाकिस्तान का समर्थन कर बुरा फंसा चीन, NSA अजीत डोभाल ने दो टूक में कहा, - आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
  • भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
  • पाकिस्तान का समर्थन कर बुरा फंसा चीन
  • NSA अजीत डोभाल ने दिया दो टूक जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन तनाव अब भी जारी है। इससे पहले शनिवार शाम को भारत-पाक के बीच सीजफायर हो गया था। लेकिन, 3 घंटे के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर समेत अन्य इलाको में ड्रौन अटैक और गोलाबारी की थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन करने पर कड़ी चेतावनी दी थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कड़े शब्दों में कहा था कि पड़ोसी मुल्क से सीजफायर उल्लंघन के जवाब में सेना को जवाबी कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड दिया गया है।

चीन के विदेश मंत्री ने अजित डोभाल से की बात

इस दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की थी। उन्होंने भारत को संयम बरतने और स्थिति को न बिगाड़ने की मांग की है। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वांग ने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच स्थायी शांति वार्ता में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।

वहीं, बीजिंग की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया हैकि चीन ने पहगाम आतंकी की निंदा की थी। साथ ही आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध किया था। वांग यी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों चीन के पड़ोसी हैं और एशिया की स्थिरता को बनाए रखने के लिए शांति जरूरी है. अजीत डोभाल ने बातचीत में स्पष्ट किया कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है, लेकिन देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, "यह कोई संघर्ष विराम नहीं है। श्रीनगर के बीचों-बीच हवाई रक्षा इकाइयां सक्रिय हैं और धमाकों की आवाजें आ रही हैं।" इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि क्या यह वास्तव में सीजफायर है या दिखावा।

भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

भारत-पाक के सीजफायर समझौते के बाद भी घाटी में ड्रोन गतिविधियों देखी गई। इस दौरान बारामूला में रात 8.20 बजे एक यूएवी को भारतीय सेना ने रोका और निष्क्रिय कर दिया। जबकि, अनंतनाग में एक और ड्रोन रणनीतिक सैन्य प्रतिष्ठान के नजदीक ध्वस्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू सेक्टर में तनाव जारी है। लिहाजा, पाकिस्तान का इरादा सीजफायर के उल्लंघन का है।

इस मसले पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "हम पाकिस्तान से आग्रह करते हैं कि वह सीजफायर उल्लंघनों पर लगाम लगाए और स्थिति को गंभीरता से संभाले।" उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना को एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सख्ती से जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान भारत ने बार-बार कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन उसने आतंकवाद और घुसपैठ को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के तीन बड़े एयरबेस – मुरीद चकवाल, नूर खान और रफ़ीकी को निशाना बनाया और लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया। यह कार्रवाई सिर्फ सैन्य ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक मोर्चे पर भी भारत की दृढ़ता को दर्शाती है। अमेरिका और चीन की मध्यस्थता के बावजूद भारत ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अगर आतंकवाद की कोई भी घटना होती है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

Created On :   11 May 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story