Maharashtra Politics: 'राहुल एक ‘आवारा नेता’ की तरह घूम..' बीजेपी नेता राज पुरोहिता ने सुप्रीम कोर्ट वाले बयान पर किया पलटवार

- भाजपा नेता राज पुरोहित ने कहा कि राहुल गांधी है 'घुमने वाला आवार नेता'
- राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश
- इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में किया पैदल मार्च
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बीजेपी नेता राज पुरोहित ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 'घुमने वाला आवार नेता' है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद ने शीर्ष कोर्ट के आदेश पर ध्यान केंद्रित करके राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कोर्ट के आदेश पर की ये टिप्पणी
नेता प्रतिपक्ष ने बीते मंगलवार कहा था कि दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने वाले कोर्ट का निर्देश दशकों से चली आ रही मानवीय, विज्ञान-समर्थित नीति से पीछे ले जाने का काम करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आवार कुत्तों को पूरी तरह से हटाना क्रुर, अदूरदर्शी और हमारी करुणा को समाप्त करने का काम होगा। उनकी ये टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को बाद आई हैं।
बीजेपी नेता ने क्या कहा?
राज पुरोहित से मीडिया ने कोर्ट के आदेश पर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राहुल गांधी अदालत के आदेश पर ध्यान केंद्रित कर राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल एक ‘आवारा नेता’ की तरह घूम रहे हैं।"
भाजपा नेता ने आगे कहा, "उन्हें (राहुल को) किसानों के कल्याण और गरीबी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पाकिस्तान (परमाणु हमले) की धमकी के बीच उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करना चाहिए था।"
इंडिया गठबंधन के पैदल मार्च को लेकर कही ये बात
इंडिया गठबंधन ने दिल्ली में पैदल मार्च किया था। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग कार्यालय को घेरने का प्लान बनाया था। इस पर पुरोहित ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इसके प्रदर्शनों को 'पाखंड व राष्ट्र-विरोधी' मानते हैं। इसके साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता माफी मांगे।
Created On :   13 Aug 2025 3:28 PM IST