Rahul Gandhi defamation case: 'वकील ने बिना सहमति के दिया बयान, कल लेंगे वापस', राहुल गांधी की जान को खतरा वाले दावे पर कांग्रेस की सफाई

वकील ने बिना सहमति के दिया बयान, कल लेंगे वापस, राहुल गांधी की जान को खतरा वाले दावे पर कांग्रेस की सफाई
  • राहुल गांधी-गोडसे केस में आया नया मोड़
  • राहुल गांधी की जान को खतरा वाले दावे पर कांग्रेस ने दी सफाई
  • कल कोर्ट में आवेदन देकर बयान वापस लेंगे वकील मिलिंद पवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने बुधवार को पुणे के स्पेशल कोर्ट में कहा था कि कांग्रेस नेता की जान को खतरा है। उन्होंने सावरकर मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में लिखित सूचना देकर कहा था कि राहुल गांधी की जान को खतरा है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।

बयान के मीडिया में आने के बाद कांग्रेस ने इस पर सफाई दी है। पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी के वकील ने उनसे बिना पूछे यह बयान कोर्ट में दाखिल किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था। इस बात से राहुल को घोर असहमति है। इसलिए कल उनके वकील इस लिखित बयान को कोर्ट से वापस लेंगे।'

क्या लिखा था आवेदन में?

राहुल के वकील मिलिंद पवार ने एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट से अपील की थी कि कांग्रेस नेता खिलाफ मानहानि की शिकायत करने वाले नाथूराम गोडसे के वंशज हैं। मामले की निष्पक्ष सुनवाई के लिए राहुल को प्रिवेंटिव प्रोटेक्शन दी जाए। यह राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी है। मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

राहुल के वकील ने यह भी बताया था कि बीजेपी नेता आरएन बिट्टू ने राहुल को आतंकवादी कहा था, जबकि बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह ने खुली धमकी दी कि अगर राहुल सही व्यवहार नहीं करेंगे तो उनका अंजाम उनकी दादी जैसा हो सकता है। सावरकर केस में शिकायतकर्ता सत्यकी का संबंध सावरकर और गोडसे परिवार से है। वह अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर सकते हैं।

वकील ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स पोस्ट में वो प्रेस विज्ञप्ति भी शेयर की जो कि राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार की ओर से जारी की गई। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि 13 अगस्त 2025 को कोर्ट में दाखिल पर्सिस उन्होंने बिना अपने क्लाइंट की सहमति के तैयार की थी। उन्होंने यह बताया कि राहुल की ओर से इस सामग्री पर असहमति जताई गई है अत: वे कोर्ट में औपचारिक आवेदन देकर इस पार्सिस को वापस लेंगे।

उधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'राहुल गांधी के वकील ने बिना उनकी सहमति के अदालत में उनकी जान को खतरे की बात रखी। राहुल गांधी को इस बात से घोर आपत्ति है और कल उनके वकील अदालत में अपना यह वक्तव्य वापस लेंगे।'

Created On :   13 Aug 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story