बिहार पॉलिटिक्स: JDU विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, सांसद अजय मंडल को लेकर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस में केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, पटना। जेडीयू के सांसद अजय मंडल ने बुधवार को आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में अपनी ही पार्टी के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। भागलपुर के घोघा थाने में यह शिकायत बुधवार (13, अगस्त 2025) को दर्ज कराई गई है। आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज भी हो गया है।
गोपाल मंडल के सांसद अजय मंडल को लेकर बिगड़े बोल
सांसद अजय कुमार मंडल ने अपने आवेदन में कहा है कि 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक गोपाल मंडल ने सार्वजनिक रूप से मीडिया और सैकड़ों लोगों के सामने उनके चरित्र पर सवाल उठाया। विधायक ने यह आरोप लगाया, "सांसद अजय मंडल रखैल रखता है।" अजय मंडल ने कहा कि जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर आरोप लगाया गया वह महिला मेरे परिवार की सदस्य (भांजी) है। वर्तमान में प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ जेडीयू की नेता हैं।
अजय मंडल ने अपने आवेदन में लिखा कि गोपाल मंडल के आरोपों पर लिखा है, "सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी प्रमाण के मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूर्णतः असत्य, निराधार और अपमानजनक है। इसका उद्देश्य मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और मुझे मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से हानि पहुंचाना है। इस बयान के कारण मेरी छवि समाज, रिश्तेदारों और परिचितों में खराब हो रही है।"
सांसद अजय मंडल ने दर्ज कराया केस
सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल की छवि को आपराधिक बताया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है, "माननीय विधायक गोपाल मंडल जी की आपराधिक छवि रही है। कई थानों में इनके बहुत से गंभीर मामले लंबित हैं। वे अपने आप को आपराधिक मामलों से जोड़ते हुए खुद को दबंग बताते हैं।" अजय मंडल ने थानाध्यक्ष से इस पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आए दिन बेतुका बयान देते रहते हैं। सबसे बड़ी बात है कि पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है। ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुनते हैं।
Created On :   13 Aug 2025 11:26 PM IST